बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की ओर से पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा सर्टिफिकेट परीक्षा (PE, PEE, PM और PMM) के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए सूचित किया है कि आवेदन करने की आखिरी डेट को 1 मई से बढ़ाकर 6 मई, 2025 कर दी गई है। इच्छु व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा विभिन्न पाठ्यक्रमों में एडमिशन देते हैं, जिसमें पॉलिटेक्निक की 16,170 सीटें, GNM की 3,524 सीटें और ANM की 7,527 सीटें शामिल हैं। उम्मीदवार डिप्लोमा इन फार्मेसी, एक्स-रे टेक्नीशियन, ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक असिस्टेंट और डेंटल मैकेनिक्स के लिए पैरा मेडिकल (इंटर लेवल) कोर्स का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
आगे लेख में जानें बिहार पॉलिटेक्निक में आवेदन करने की प्रक्रिया, योग्यता और जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में पूरी जानकारी।
Bihar Polytechnic Form 2025: शैक्षिक योग्यता
बिहार पॉलिटेक्निक फॉर्म के लिए कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने वाले या उसमें एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार PE और PMM कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। PM कोर्स के लिए उम्मीदवार को 2025 में 10+2 परीक्षा पास करनी होगी या उसमें शामिल होने वाले भी इसके लिए योग्य हैं।
Bihar Polytechnic Form 2025: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा सर्टिफिकेट परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है वे आवेदन फॉर्म भरने के लिए आयु प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज तैयार रखें।
Bihar Polytechnic Form 2025: आयु सीमा
पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग सेकेंडरी लेवल कोर्स के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है। वहीं, पैरा मेडिकल सेकेंडरी लेवल ग्रुप के लिए उम्मीदवार की आयु 31 दिसंबर 2025 तक न्यूनतम 15 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए।
Bihar Polytechnic Form 2025: एडमिट कार्ड
ऑनलाइन एडमिट कार्ड 19 मई तक अपलोड कर दिए जाएंगे और PE के लिए परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 31 मई है, जबकि PM और PMM के लिए 1 जून 2025 तय की गई है।
Bihar Polytechnic Form 2025: आवेदन शुल्क
बिहार पॉलिटेक्निक फॉर्म के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें, आवेदन शुल्क जमा कराने और ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट 7 मई तय की गई है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation