बिड़ला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलोजिकल म्यूजियम ने एग्जीबिशन असिस्टेंट 'ए' (मूर्तिकला) साहित अन्य 04 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 20 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता:
एग्जीबिशन असिस्टेंट 'ए' (मूर्तिकला): 4/5 सालों अवधि वाले कमर्शियल आर्ट/फाइन आर्ट डिग्री (बीवीए या समकक्ष) होना चाहिए साथ ही एक साल का अनुभव, साथ ही मूर्तिकला, डमी मॉडल, फाइबर ग्लास कास्टिंग में होना चाहिए. कंप्यूटर ग्राफिक सॉफ्टवेयर (कोरल ड्रॉ, फ़ोटोशॉप, फ्लैश, आदि) का कार्य ज्ञान होना चाहिए. पदों से संबंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता और अनुभव के जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें: इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 20 अप्रैल 2017 तक भेज सकते हैं- बिड़ला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलोजिकल म्यूजियम (बीआईटीएम), 19 ए, गुरुसाई रोड, कोलकाता – 700019.
अधिसूचना सं-01/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अप्रैल 2017
रिक्ति विवरण
- एग्जीबिशन असिस्टेंट 'ए' (मूर्तिकला): 01 पद
- टेक्नीकल असिस्टेंट 'ए' (मैकेनिकल): 01 पद
- जूनियर स्टेनोग्राफर: 01 पद
- तकनीशियन 'ए' (इलेक्ट्रॉनिक्स): 01 पद
आयु सीमा:
- एग्जीबिशन असिस्टेंट 'ए' (मूर्तिकला), तकनीशियन 'ए' (इलेक्ट्रॉनिक्स), टेक्नीकल असिस्टेंट 'ए' (मैकेनिकल: 35 वर्ष
- जूनियर स्टेनोग्राफर: 30 साल
*
-------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation