ज्यादातर कॉलेज छात्र टैग-कम शॉपिंग का सपना देखते हैं और इस तरह की शॉपिंग न कर पाने की स्थिति में अफ़सोस जाहिर करते हैं. ऐसा इसलिए है कि इस समय छात्रों में समझदारी की कमी होती है. कॉलेज के छात्रों को स्मार्ट शॉपिंग की कला आनी चाहिए ताकि वे कम से कम पैसे में मनचाही चीजें खरीदकर अपने शॉपिंग के सपने को पूरा करने के साथ साथ अपनी जरूरतों को भी पूरा कर सकें. नीचे स्मार्ट शॉपिंग के लिए कुछ टिप्स बताए गए हैं -
कंपनी आउटलेट्स की खरीददारी करें
Image credits: shongruff.com
प्रत्येक शहर में कम से कम एक शॉपिंग क्षेत्र ऐसा होता है जहाँ कारखनों द्वारा रिजेक्ट माल बिकते हैं. ऐसे सामनों में मामूली सी कमी होती है जिसकी वजह से इनका दाम आधा से भी कम होता है. कभी कभी वो कमियां बिलकुल दृष्टिगत नहीं होती तथा कभी कभी हल्की फुल्की रिपेयरिंग से वे ज्यों के त्यों नए की तरह दीखते हैं. ऐसे बाजारों से उपयोग की चीजें बड़ी आसानी से कम पैसों में मिल जाती हैं.
थोक में चीजें खरीदें
Image credits: Kiplinger
खाद्य सामग्री के अतिरिक्त अन्य चीजें संभव हो तो सुपर सेवर पैक के रूप में एक साथ थोक में ही खरीदें. चूँकि खाद्य पदार्थ बहुत लम्बे समय तक नहीं चल सकते इसलिए इन्हें छोड़कर टॉयलेट पेपर, टिश्यु पेपर , स्टेशनरी और कचरा बैग जैसे अन्य चीजें थोक में ही खरीदी जानी चाहिए.
नए स्टोर लॉन्च पर हमेशा नजर रखें
Image credits: estrade.in
जब भी कोई नया स्टोर लॉन्च होता है, उसमें बड़े ब्रांडों पर भारी छूट मिलती है. इन स्टोर से आप कम पैसों में ब्रांडेड कपड़े खरीद सकते हैं और आपका बजट भी नहीं गडबड़ाएगा.
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर इन ब्रांड्स के आधिकारिक पेजों के कारण इनके द्वारा इस तरह के किसी भी नए स्टोर के लॉन्च की जानकारी हासिल की जा सकती है.
अपने हिसाब से मोल भाव करें
Image credits: asianage.com
मोलभाव करके बहुत सारे मामले में पैसा बचाया जा सकता है. एमआरपी पर भी मोल भाव करने की कोशिश करनी चाहिए. वह भी हमेशा फिक्स नहीं होता है. शॉपिंग करते समय मोल भाव आपका हथियार होना चाहिए. इसकी मदद से आप आधिक से अधिक खरीददारी कम लागत पर कर सकते हैं. अधिकांश दुकानदार आम तौर पर वस्तुओं की कीमत अधिक बताते हैं. अतः ऐसी स्थिति में मोल भाव बहुत जरुरी हो जाता है. यदि आप नियमित रूप से किसी स्थान पर जाते हैं तो आपको वस्तुओं के वास्तविक कीमत की जानकारी हो जाएगी और भविष्य में आप अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं.
ज्यादातर सामान ऑनलाइन खरीदें
Image credits: stylerug.net
कई बार ऐसा होता है कि दुकानों की अपेक्षा ऑनलाइन शॉपिंग सस्ती पड़ती है.
चयनित बैंकों के कार्ड पर नियमित डिस्काउंट और कैश बैक ऑप्शंस के साथ जुड़े और हर महीने कुछ अच्छी रकम बचाने की कोशिश करें. ऑनलाइन शॉपिंग के कई अन्य फायदे हैं:
-
आप आसानी से कीमतों की तुलना कर सकते हैं
-
आप सीधे वेबसाईट से एक निर्माता से चीजें खरीद सकते हैं. इससे परिवहन और मिडिल मैंन की फीस से बच सकते हैं.
-
आप जब चाहें तब बड़ी आसानी से सभी चीजें खरीद सकते हैं.
आसपास से कीमतों की जानकारी हासिल करें
Image credits: altcointoday.com
जब भी आप कुछ भी खरीदने के लिए बाहर जा रहे हैं, तो अपने वरिष्ठ या बैच के दोस्तों के साथ इसकी कीमत पर चर्चा करें. इसके बाद आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी की किस वस्तु की कीमत लगभग कितनी हो सकती है ? ध्यान रखिये थोड़ी सी जानकारी हासिल कर आप बहुत सारे पैसे बचा सकते हैं.
निष्कर्ष
वस्तुतः आज के इस महंगाई वाले दौर में बजट के अनुरूप बेहतर खरीददारी करना अपने आप में एक बहुत बड़ी कला है. अतः आप जब भी शॉपिंग की योजना बनाते हैं उस समय ऊपर दिए गए टिप्स को जरुर ध्यान में रखें और अपने ऊपर पैसों का बहुत दबाव नहीं आने दें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation