केन्द्रीय रोजगार एक्सचेंज ने वोकेशनल प्रशिक्षक और कलाकार एवं फोटोग्राफर के 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2017 तक निर्धारित फॉर्म में इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या: 10/2016
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2017
केंद्रीय रोजगार एक्सचेंज में पदों का विवरण:
वोकेशनल प्रशिक्षक (प्रोसेसिंग) - 1 पद
कलाकार एवं फोटोग्राफर - 1 पद
वोकेशनल प्रशिक्षक (प्रोसेसिंग):
शैक्षिक योग्यता: वस्त्र रसायन विज्ञान में डिग्री या हैंडलूम टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा.
कलाकार एवं फोटोग्राफर:
शैक्षिक योग्यता: तीन साल के अनुभव के साथ वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी और रसायन विज्ञान में से किसी के विषय में बीएससी डिग्री या बीएससी (ऑनर्स).
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
30 साल
सरकार के नियम के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
वोकेशनल प्रशिक्षक और कलाकार एवं फोटोग्राफर के पद के लिए चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन समिति द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करे:
पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2017 तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म अपने संबंधित नियोक्ताओं के पते पर भेज सकते हैं:
वोकेशनल प्रशिक्षक (प्रोसेसिंग) - आवेदन (निदेशक, भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, हथकरघा प्रौद्योगिकी, खेदापली, भाटली रोड, पीओ, बारडोल, बारगढ़ - 768038 (ओडिशा)) को भेजे जाएँ.
कलाकार एवं फोटोग्राफर - आवेदन (निदेशक/ सी, आयुष मंत्रालय, होमियोपैथिक फार्माकोपिया लैबोरेटरी, एनटीएच के पास, कमला नेहरु नगर, गाजियाबाद - 201002 (यूपी)) को भेजे जाएँ.
हरियाणा राज्य में निकली नवीनतम सरकारी नौकरियां: 900+ पदों के लिए अप्रैल में भेजें आवेदन
डीआरडीओ डीआरडीएल में 18 जेआरएफ पदों पर निकली वेकेंसी
गृह मंत्रालय में निकली डिस्पैच राइडर सहित अन्य 27 पदों के लिए वेकेंसी
हिंदू कॉलेज में जूनियर असिस्टेंट, एसपीए और अन्य 10 पदों के लिए करें आवेदन
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवा हैं..6700+ सरकारी नौकरियों के लिए हो रही है भर्ती, जल्दी करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation