CG Prayogshala Sahayak, Technician Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (FDLT) 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 25 अगस्त 2024 (रविवार) को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र व्यापम की वेबसाइट (vyapam.cgstate.gov.in) एवं (https://vyapamaar.cgstate.gov.in/) एवं चिप्स की वेबसाइट (http://cgstate.gov.in) पर उपलब्ध लिकों में से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जा सकते हैं एवं वहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से एक संक्षिप्त यू.आर.एल. भी भेजा जावेगा। अभ्यर्थी इस यू.आर.एल. को क्लिक कर अपने मोबाइल पर सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
CG Vyapam Admit Card 2024 OUT
परीक्षा के दिन प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा से लगभग एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा, ताकि उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके तथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जा सके। यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में कोई कठिनाई आती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर 0771-2972780 तथा मोबाइल नम्बर 8269801982 पर सम्पर्क कर सकता है।
अभ्यर्थी पूर्ण प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अवश्य लें। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र में फोटो नहीं है तो अभ्यर्थी दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाकघर के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे। उचित होगा कि अभ्यर्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भली-भांति परिचित हो जाएं। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CG Vyapam Lab Technician, Assistant Admit Card 2024 Download Link
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी व्यापम लैब तकनीशियन, सहायक एडमिट कार्ड 2024 तक पहुंचने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
CG Prayogshala Sahayak Technician Admit Card Link | |
ऑफिशियल नोटिस पीडीएफ |
CG Prayogshala Sahayak Admit Card 2024 Download Kaise Kare?
आपका सीजी प्रायोगशाला सहायक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, उस सरकारी वेबसाइट पर जाएं जिसने यह भर्ती परीक्षा आयोजित की है। यह आमतौर पर राज्य सरकार की शिक्षा विभाग या संबंधित बोर्ड की वेबसाइट होती है।
- नोटिफिकेशन सेक्शन देखें: वेबसाइट पर आपको एक नोटिफिकेशन सेक्शन मिलेगा। इस सेक्शन में, हाल ही में जारी किए गए सभी नोटिफिकेशन की सूची होगी।
- एडमिट कार्ड लिंक खोजें: नोटिफिकेशन में, आपको "प्रायोगशाला सहायक एडमिट कार्ड" या इसी तरह का एक लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें: एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि या अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद, "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation