CGPSC TSI Bharti Notification 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की हैI पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI ये भर्ती प्रक्रिया के जरिये 15 पदों पर भर्तियां की जाएंगी I इनमें से 6 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। जबकि 2 एससी, 5 एसटी और 2 अन्य पिछड़े वर्गों के राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
CGPSC TSI Bharti Notification 2023 महत्वपूर्ण विवरण :
आर्गेनाइजेशन का नाम | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग |
रिक्ति का नाम | ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर |
पदों की संख्या | 15 |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 24 अगस्त 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 12 सितम्बर 2023 |
CGPSC TSI Bharti Notification 2023 पात्रता
छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है, जो कि राज्य आरक्षित वर्गों के लिए निर्धारित सीमा के अतिरिक्त होगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।
अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें
CGPSC TSI Bharti Notification 2023 आवेदन प्रक्रिया :
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ट्रांसपोर्ट एसआइ (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, psc.cg.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 12 सितंबर 2023 की मध्य-रात्रि 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation