केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने CISF असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जिक्यूटिव) विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2017 के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. पात्र उम्मीदवारों का चयन अनंतिम तौर पर शारीरिक मानक / शारीरिक क्षमता परीक्षण और मेडिकल मानक टेस्ट के लिए किया गया है.
CISF द्वारा 5 मार्च 2017 को 7 असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए CISF असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2017 का आयोजन किया गया था. चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक मानक / शारीरिक क्षमता परीक्षण और मेडिकल मानक टेस्ट के बाद साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण देना होगा.
शारीरिक मानक / शारीरिक क्षमता परीक्षण और मेडिकल मानक टेस्ट की तिथि व्यक्तिगत रूप से अधिसूचित की जाएगी. अन्य विवरण आधिकारिक पोर्टल पर 30 दिनों के भीतर उपलब्ध हो जायेगा. उम्मीदवार अपने पते में किसी भी परिवर्तन की सूचना CISF मुख्यालय - डीजी, CISF , ब्लॉक नंबर 13, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली में अधिकारियों को अवश्य दें.
6000+ टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती शुरू
Comments
All Comments (0)
Join the conversation