मध्य प्रदेश, मध्य भारत का एक बड़ा राज्य है जिसकी आबादी 75 मिलियन से अधिक और राजधानी भोपाल है. मध्य प्रदेश की सीमायें उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र राज्यों से मिलती हैं और मध्य प्रदेश एक मिनरल पदार्थों से सपन्न, पर्यटन के लिहाज से महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है.
स्वाभाविक तौर पर ऐसे राज्य में सरकारी नौकरी कौन नहीं करना चाहेगा !! आज हम मध्य प्रदेश राज्य में निकली मौजूदा सरकारी नौकरी अधिसूचनाओं की चर्चा करते हैं. केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्यों और हमारे देश के किसी भी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति मध्य प्रदेश में एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहेंगे. इसलिए हम जागरण जोश की और से एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अप्रैल, मई के महीने में आवेदन करने की अंतिम तिथि वाली प्रमुख सरकारी नौकरियों का संक्षिप्त विवरण यहां प्रस्तुत कर रहे हैं.
यदि आप मेट्रिक पास है तो मध्य प्रदेश के डाक विभाग में 1800+ पद आपके आवेदन का जैसे इंतजार ही कर रहे हैं. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) के कुल 61 पद है. इसी तरह एमपीपीएससी ने लेक्चरर के 24 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार उक्त पदों और अन्य मौजूदा महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियों का विस्तृत विवरण नीचे दिए गए लिंक्स से देख सकते हैं और अपनी रूचि तथा योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी के लिए समय रहते अपने आवेदन भेज सकते हैं.
मध्य प्रदेश में अप्रैल/ मई, 2017 की प्रमुख सरकारी नौकरियां:
डाक विभाग में 1800+ वेकेंसी, 10वीं पास है तो शीघ्र करें आवेदन
पावर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग सेंटर भोपाल में डिप्लोमा/टेक्निकल अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित
कार्यालय कलेक्टर छिंदवाड़ा, एम पी में ऑफिस असिस्टेंट-कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए करें आवेदन
ग्रेनेडियर रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर भर्ती 2017, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 10 पद
एमपी हाई कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) के 61 पदों के लिए करें आवेदन
ग्रेनेडियर रिकॉर्ड्स, जबलपुर में एलडीसी और एमटीएस के 8 पदों के लिए निकली वेकेंसी
आईआईएसईआर, भोपाल में लाइब्रेरी प्रोफेशनल ट्रेनी और प्रोजेक्ट लैब सहायक के पदों के लिए करें आवेदन
आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट में स्पोर्ट्स फिजिकल ट्रेनर के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
नर्मदा कण्ट्रोल अथॉरिटी में डाइरेक्टर सहित अन्य 28 पदों पर निकली वेकेंसी, करें आवेदन
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सामाजिक न्याय विभाग हेतु 24 लेक्चरर पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किये
एमपीपीएससी राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2017, 15 अप्रैल तक mppsc.nic.in पर करें आवेदन
भारतीय डाक सेवा में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं/12वीं पास पोस्टमैन एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation