नर्मदा कण्ट्रोल अथॉरिटी ने डाईरेक्टर, इंजीनियर सहित अन्य 28 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के अन्दर अर्थात 2 मई 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
डाईरेक्टर/सुप्रिटेनडेंट इंजीनियर (सिविल) पद के उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए,
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवारों को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए.
असिस्टेंट डाईरेक्टर / एईई (सिविल) पद के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष होना चाहिए. अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन 2 मई 2017 तक इस पते पर भेज सकते हैं-नर्मदा कण्ट्रोल अथॉरिटी, जल संसाधन मंत्रालय, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रेजूवेनेशन, भारत सरकार, नर्मदा सदन, सेक्टर-बी, स्कीम नंबर-74, विजय नगर, इंदौर (एमपी) 452 010.
रिक्ति विवरण:
- डाईरेक्टर/सुप्रिटेनडेंट इंजीनियर (सिविल): 01 पद
- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर : 01 पद
- असिस्टेंट डाईरेक्टर / एईई (सिविल): 01 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 03 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 01 पद
- हिंदी कम रिकॉर्ड ऑफिसर: 01 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल): 04 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 03 पद
- स्टैनोग्राफर ग्रेड-डी: 04 पद
- तकनीशियन (मास्टर कंट्रोल सेंटर): 04 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (एनर्जी मैनेजमेंट सेंटर): 05 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के अन्दर अर्थात 2 मई 2017 तक
---
अन्य रिक्तियां
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
पंजाब पॉवर में 1500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए 8 मई तक कर सकते हैं आवेदन, योग्यता 10वीं पास
Comments