कोस्टल एक्वाकल्चर अथॉरिटी ((CAA), चेन्नई ने टेक्निकल ऑफिसर एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर 12 जनवरी 2018 (10:30 बजे पूर्वाहन) को आयोजित किये जाने वाले वाक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वाक-इन इंटरव्यू की तिथि एवं समय- 12 जनवरी 2018 (10:30 बजे पूर्वाहन)
टेक्निकल ऑफिसर (डॉक्यूमेंटेशन, प्रोसेसिंग एंड कंसोलिडेशन ऑफ रिपोर्ट्स ऑफ फार्म्स/हैचरी इंस्पेक्शन/मोनिटरिंग)- 02 पद
टेक्निकल ऑफिसर (कलेक्शन एंड एनालिसिस ऑफ सैंपल फ्रॉम फार्म्स/हैचरी)- 01 पद
टेक्निकल ऑफिसर (रजिस्ट्रेशन ऑफ फार्म्स/हैचरी इनपुट्स)- 01 पद
टेक्निकल ऑफिसर (एनुअल रिपोर्ट, पब्लिकेशन एवं लीगल वर्क)- 01 पद
कंप्यूटर प्रोग्रामर- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता:
टेक्निकल ऑफिसर (डॉक्यूमेंटेशन, प्रोसेसिंग एंड कंसोलिडेशन ऑफ रिपोर्ट्स ऑफ फार्म्स/हैचरी इंस्पेक्शन/मोनिटरिंग)- सम्बन्धित विषय में मास्टर डिग्री.
कंप्यूटर प्रोग्रामर- BE/ B. Tech./ M. Tech/ M. Sc. (CS/ IT) डिग्री या M.Sc. डिग्री BCA or B.Sc. (CS/ IT) या MCA के साथ.
आयु सीमा: 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 12 जनवरी 2018 (शुक्रवार) को 10.30 बजे तटीय जलीय कृषि प्राधिकरण (सीएए) कार्यालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, जीडीआर टॉवर, # 12 - ए, भारती स्ट्रीट, वानुवापेट्तेई मदिपाक्कम, पीओ चेन्नई - 6000 9 1 में वाक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation