सीएसआइआर – सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एण्ड फ्यूल रिसर्च (सीएसआइआर – सीआइएमएफआर) ने टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 12 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं.: सीआइएमएफआर-01/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 12 मई 2017
पदों का विवरण
पद का नाम
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (माइन III): 5 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (मेकेनिकल-III): 2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.II (फिजकल-III):2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (सिवि-III):3 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (जियो-III): 9 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (केमिस्ट्री-III): 11 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (मिन. III): 3 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (मेकेनिकल-III):2 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (सीएस-III):3 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (ईएण्डआइ-III): 2 पद
- रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर / ग्रुप III (आरएमओ):1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (3 वीयूएलआइबी): 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (3 एचटीसीएच):1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (3 ओयूपीएच): 1 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (3 ओबीईएल):1 पद
शैक्षणिक योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट, ग्रेड.III (माइन III): किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / इंस्टीट्यूट से प्रथम श्रेणी में माइनिंग इंजीनियरिंग में न्यूनतम 3 वर्षीय डिप्लोमा या लैटरल एडमिशन के मामले में डिप्लोमा कोर्स या समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / संगठन में 2 वर्ष का अनुभव.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू / ट्रेड टेस्ट / स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 12 मई 2017 तक इस पते पर भेजें – कंट्रोलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, सीएसआइआर – सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एण्ड फ्यूल रिसर्च (सीएसआइआर – सीआइएमएफआर), बारवा रोड, धनबाद–826015 (झारखण्ड).
-----------------
अन्य नौकरियों के लिए यहां देखे.
ग्रेजुएट (BA, BSc, BCom) के लिए 5000+ सरकारी नौकरी; CRPF, रेलवे, बैंक सहित अन्य संगठनों में वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation