सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कर्नाटक(सीयूके) ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर फैकल्टी के 05 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 20 फ़रवरी 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• वॉक-इन इंटरव्यू की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण:
- फैकल्टी (मैनेजमेंट) - 01 पद
- फैकल्टी (कॉमर्स ) - 01 पद
- फैकल्टी (पर्यावरण विज्ञान - यूजी) - 01 पद
- फैकल्टी (इंजीनियरिंग/ जीव विज्ञान -। यूजी) - 01 पद
- फैकल्टी अंग्रेजी कम्युनिकेशन - 01 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
यूजीसी के मानदंडों का अनुसार, इसके साथ ही इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार अपने सीवी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर 20 फ़रवरी 2017 को इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
- फैकल्टी मैनेजमेंट : profcuk2010@gmail.com (बिजनेस स्टडीज स्कूल)
- फैकल्टी (कॉमर्स ): drkpscuk@gmail.com (बिजनेस स्टडीज स्कूल)
- संकाय (पर्यावरण विज्ञान - यूजी): rajeevsj@cuk.ac.in (डीन चैंबर / ऑफिस प्रो-वाइस चांसलर)
- फैकल्टी (इंजीनियरिंग /जीव विज्ञान - यूजी / अंग्रेजी कम्युनिकेशन -UG।): Vsandeep@cuk.ac.in (डीन चैंबर / ऑफिस प्रो- वाइस चांसलर)
विस्तृत जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation