डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर समिति, पूर्व मेदिनीपुर ने MO, लैब टेक्नीशियन एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 12 जनवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- DH&FWS/MID-E/ 1606 /2017-18
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 जनवरी 2018
पदों का विवरण:
NUHM के अंतर्गत पूर्णकालिक MO- 03 पद
NUHM के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन- 03 पद
NUHM के अंतर्गत स्टाफ नर्स (GNM)- 07 पद
MO, एडोलसेंट हेल्थ- 01 पद
RCH के अंतर्गत GDMO- 04 पद
स्पेशलिस्ट MO (जी एंड ओ)- 03 पद
प्रोग्राम ऑफिसर (सायकियाट्रिस्ट/मेडिकल ऑफिसर)- 01 पद
क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट/सायकोलॉजिस्ट- 01 पद
सायकियाट्रिक सोशल वर्कर- 01 पद
सायकियाट्रिक नर्स/ट्रेंड जनरल नर्स- 01 पद
रिकॉर्ड कीपर – 1 पद
केस रजिस्ट्री असिस्टेंट – 1 पद
कम्युनिटी नर्स (केस मैनेजमेंट)- 01 पद
NHM के काउंसेलर, ब्लड बैंक- 01 पद
NHM के अंतर्गत लैब टेक्नीशियन, ब्लड बैंक- 02 पद
NHM के अंतर्गत टेक्नीशियन सुपरवाइजर, ब्लड बैंक- 02 पद
MO, FIART- 01 पद
SAPCS के अंतर्गत लैब टेक, ब्लड बैंक- 01 पद
डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट प्रोग्राम (DAPCU)- 01 पद
लैब. टेक, ICTC- 4 पद
थेलेसेमिया कंट्रोल यूनिट अंतर्गत MO - 01 पद
थेलेसेमिया कंट्रोल यूनिट अंतर्गत स्टाफ नर्स (GNM) – 02
डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट, पब्लिक हेल्थ- 01 पद
RNTCP अंतर्गत अकाउंटेंट- 01 पद
STLS – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
पदों के अनुसार ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट/10+2+ डिप्लोमा होल्डर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से सीएमओएच और सचिव, जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, पूर मदीपुर, पिन -721636 कार्यालय के पते पर 12 जनवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन पत्र भेज सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation