डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस), बांकुरा ने मेडिकल ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 30 एवं 31 अगस्त 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
अधिसूचना सं.:3920
महत्वपूर्ण तिथि
- वॉक-इन-इंटरव्यू- 30 अगस्त 2017 - 31 अगस्त 2017
पदों का विवरण
- मेडिकल ऑफिसर (एनएचएम)-13 पद
- मेडिकल ऑफिसर (एनयूएचएम)- 01 पद
- स्टाफ नर्स (एनयूएचएम)- 06 पद
- मेडिकल ऑफिसर (थैलासीमिया)-01 पद
- मेडिकल ऑफिसर (एफएल-आर्ट)- 01 पद
- स्टाफ नर्स (एफएल-आर्ट)- 01 पद
- जीएनएम (एनआरसी)-05 पद
- प्रोग्राम ऑफिसर (मेंटल हेल्थ)- 01 पद
- साइकियाट्रिक नर्स (मेंटल हेल्थ)-01 पद
- क्लिनिकल साइक्लॉजिस्ट -01 पद
- एकाउंटेंट (आयुष)-01 पद
- लोवर डिविजन क्लर्क (आयुष)- 01 पद
- ग्रुप- डी (आयुष)- 02 पद
- एमटीएस (एनवीबीडीसीपी)- 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
- मेडिकल ऑफिसर (एनएचएम)- एमसीआइ से मान्यता प्राप्त एमबीबीए डिग्री.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 30 एवं 31 अगस्त 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है – मीटिंग हॉल, सीएमओएच ऑफिस कैंपस, बांकुरा.
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं ओबीसी: रु.100/-
एससी/एसटी: रु.50/-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation