जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस), त्रिपुरा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत फार्मासिस्ट और प्रशासनिक सह लेखा सहायक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद पूर्णत: अस्थायी आधार पर11 माह की नियत अवधि के लिए हैं, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है.पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 दिसंबर 2016 को सायं 04:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :27 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम :
1.फार्मासिस्ट(एलोपैथ), एनयूएचएम – 05 पद
2.प्रशासनिक सह लेखा सहायक,एनयूएचएम– 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
1.फार्मासिस्ट (एलोपैथ) :विज्ञान विषय के साथ हायरसेकेंडरी (12वीं कक्षा/10+2) उत्तीर्ण और फार्मेसी में डिप्लोमा.
2.प्रशासनिक सह लेखा सहायक :वाणिज्य के संबंधित अनुशासन में स्नातक डिग्री और लेखांकन डाटाबेस में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा (01 वर्षीय).
अपेक्षित अनुभव : प्रशासनिक सह लेखा सहायकके संबंधित पद के लिए संबंधित क्षेत्र में03(तीन) वर्ष का प्रासंगिक योग्यता-प्राप्ति उपरांत अनुभव.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित प्रारंभिक क्षमता आकलन परीक्षाऔर उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 27 दिसंबर 2016 को सायं 04:00 बजे तक कार्यालय, जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस), सीएमओ (पश्चिम) का कार्यालय, पैलेसकंपाउंड, अगरतला, त्रिपुराको भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation