हरेक के दिल में कॉलेज रोमांस की एक बहुत खास जगह होती है. इस समय जो सम्बन्ध आप बनाते हैं, वे बहुत खास होते हैं. ये हाई स्कूल रोमांस की तरह बचकाना नहीं होते हैं और न ही आपके बाद के जीवन में होने वाले रोमांस की तरह तकाज़ों से भरे होते हैं. कॉलेज लाइफ सिर्फ मौज-मस्ती और आजादी से भरी होती है और कॉलेज रोमांस भी ठीक ऐसे ही होते हैं. लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जो कॉलेज में डेट पर जाते समय हमेशा हर किसी को जरुर ध्यान में रखनी चाहियें. भले ही, कॉलेज के रोमांस कितनी भी मौज-मस्ती से भरे लगते हों तो भी ये बहुत ज्यादा संवेदनशील संबंध होते हैं. अगर आपसे कोई गलती हो जाए तो इससे बुरी तरह दिल टूट जाएगा और इसके कहीं ज्यादा खराब नतीजे भी निकल सकते हैं. जब आप अपने युवा प्रेम के जादू से मोहित हों तो आप को ऐसी बेवकूफियों से बचाने के लिए नीचे कुछ टिप्स और सलाह दिए जा रहे हैं जिनका हमेशा आप कॉलेज के दिनों में डेट पर जाते समय अवश्य ध्यान रखें:
तीन ‘H’ का नियम
जब आप अपने कॉलेज कैंपस में नये लोगों से मिलते हैं तो हमेशा आप तीन ‘H’ के नियम पालन पर अवश्य ध्यान दें. लेकिन असल में ये तीन ‘H’ हैं क्या? अगर आप परेशान हो रहे हैं तो घबराने की इसमें कोई बात नहीं है. यह तो बिलकुल स्पष्ट विचार है, जब कभी आप किसी जाने-पहचाने चेहरे को देखते हैं तो हमेशा रुक कर हाय, हेलो या हे! बोलें. शुरू में शायद यह आपको बिलकुल बेकार और बेवकूफी भरा लगे. लेकिन आगे आने वाले समय में आपकी यह आदत काफी फायदेमंद साबित होगी. इससे आप नये लोगों से संपर्क बना सकेंगे, दोस्तों के दोस्तों के साथ दोस्ती कर सकेंगे. अब जब आप नये लोगों से मिलेंगे तो शायद आप किसी ऐसे इंसान से भी मिलें जो आपको अपना जीवन साथी महसूस हो. उस इंसान के सामने अपना प्रस्ताव रखने की हिम्मत करने से पहले आपको उसके साथ दोस्ती करने से उससे और अधिक जान-पहचान करने का अवसर मिल जाएगा और आप यह भी जान सकेंगे कि क्या वे भी आपके बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं.
पहले के कुछ सप्ताह डेट पर न जायें
कोई बात नहीं कि आपके सामने कितनी सुंदर लड़की या कितना हैंडसम लड़का हो, आप कॉलेज के शुरू के कुछ सप्ताह तक किसी के भी साथ कभी भी डेट पर न जायें. भले ही यह आपको कितना भी लुभावना लगे लेकिन यह आपके अपने भले के लिए है कि आप खुद को इस बारे में सोचने के लिए कुछ समय दें. जब आप कॉलेज में अपनी पढ़ाई शुरू करते हैं तो आप नई जगह, एक नये शहर में अपने नये दोस्त बना रहे होते हैं; इसलिये अपने को कुछ समय दीजिये कि आप अपने आस-पास के लोगों को जान सकें. किसी को भी अपने जीवन में विशेष जगह देने से पहले आपके लिए यह बहुत जरुरी है कि आप उस व्यक्ति और अपने आपको एक अवसर दें कि आप एक-दूसरे को जान और समझ सकें. एक बार जब आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपने उस इंसान को अच्छी तरह से जान लिया है और वह लड़की/ लड़का आपके लिए बिलकुल सही चयन है; केवल तब ही आप उस इंसान को अपने जीवन में वह विशेष जगह देने की कोशिश करें.
धैर्य रखें
किसी के साथ संबंध कायम करने के बाद भी यह बात अच्छी तरह समझ लें कि कॉलेज रोमांस आसान नहीं है. आपको उस व्यक्ति को पूरी आजादी देनी चाहिए. आप दोनों की अलग-अलग पसंद और इंटरेस्ट हो सकते हैं, शायद आपके साथी अपने अन्य फ्रेंड्स के साथ कुछ समय बिताना चाहें, उन दोस्तों के साथ जिनके साथ आपके अच्छे संबंध नहीं हैं; तो भी अपनी राय उन पर न थोपें. आप दोनों की अपनी प्राथमिकताएं और कर्तव्य हैं, एक-दूसरे का सहारा बनें और एक-दूसरे की पसंद की कदर करना सीखें.
ईमानदार रहें
कई बार ऐसा होता है कि आपको अपने पार्टनर की कोई आदत या कोई और बात चिंतित करती है. लेकिन कभी एक और कभी दूसरी वजह से आप चुप रहकर इसे बरदाश्त करते हैं और यह सोचते हैं कि अगर आप इस बारे में जिक्र करेंगे तो शायद आपका पार्टनर इसे पसंद न करें. लेकिन अपने संबंध कायम रखने के लिए इस बारे में चुप रहना भी एक स्वस्थ विकल्प नहीं है. अगर आपके पार्टनर वास्तव में आपकी फ़िक्र करते हैं तो वे आपकी स्थिति को अच्छी तरह समझेंगे और अगर वे अपनी आदत को पूरी तरह न भी बदल सकें तो भी कम से कम आपके सामने इस पर नियंत्रण रखने की पूरी कोशिश करेंगे. लंबे समय तक अपने रिश्ते को कायम रखने के लिए यह बहुत जरुरी है कि जिन मुद्दों पर आप एक दूसरे से आंखें नहीं मिला सकते, उन पर खुल कर बातचीत करें और आपस में कोई समझौता कर लें.
मौज-मस्ती करना न भूलें
अंत में, मौज-मस्ती करना न भूलें. याद रखें कि आप कॉलेज में नये-नये अनुभव प्राप्त करने के लिए आये हैं, अपने लिए एक सफल करियर बनाना चाहते हैं. संबंध कायम करना आपके जीवन के नये आयामों का पता लगाने का मात्र एक भाग ही है. हर रिश्ता निभ नहीं सकता और सही रिश्ता कई झगड़ों के बाद भी बना रह सकता है. दिल टूट जाने के बाद नई शुरुआत करना शायद उतना आसान न लगे लेकिन हमेशा याद रखें कि एक बार दिल टूट जाने पर जिंदगी खत्म नहीं हो जाती है... इसके बावजूद भी बहुत कुछ अनुभव करने के लिए अभी शेष रहता है. अपनी डेट्स पर मौज-मस्ती करें. लेकिन कभी अपने दोस्तों को मत भूलें जो आपके जीवन में प्यार की शुरुआत होने से पहले और बाद में भी आपके साथ रहते हैं. कॉलेज में पहले से काफी तनाव रहता है, डेट्स पर मौज-मस्ती होने दें ताकि आप कॉलेज लाइफ की कठिनाइयों और चुनौतियों का नये सिरे से सामना कर सकें. कॉलेज लाइफ और कॉलेज रोमांस के बारे में ऐसे और अधिक फनी आर्टिकल्स के लिए www.jagranjosh.com/college पर विजिट करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation