जानिये कॉलेज फ्रेशर्स के लिए प्रभावी फैशन का तरीका ?

Nov 6, 2017, 18:14 IST

कई सारे कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करने तथा बहुत सारे मश्कत के बाद एक कॉलेज स्टूडेंट को अपने मनचाहे कॉलेज में दाखिला मिलता है.

Dos and Don'ts of fashion for college freshers
Dos and Don'ts of fashion for college freshers

कई सारे कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करने तथा बहुत सारे मश्कत के बाद एक कॉलेज स्टूडेंट को अपने मनचाहे कॉलेज में दाखिला मिलता है. जब पहले दिन कॉलेज जाने की बात आती है तो अक्सर स्टूडेंट उहापोह की स्थिति में होते हैं कि किस तरह के ड्रेस पहनकर कॉलेज जाएं कि सबके ऊपर एक अच्छी छवि बने. इतना ही नहीं पूरे वर्ष क्या पहनकर जाएं ताकि मेरी इमेज कॉलेज में बनी रहे यह प्रश्न स्टूडेंट के दिमाग में घूमता ही रहता है. इसलिए कॉलेज जाते समय आपको किस तरह के फैशन करना चाहिए तथा कैसे फैशन से बचना चाहिए इसका वर्णन आपकी सुविधा के लिए नीचे किया जा रहा है.

किस तरह के फैशन से परहेज करें ?

यूँ तो फैशन की कोई सीमा नहीं होती है और इसको  लेकर लोगों की पसंद ना पसंद बिलकुल अलग हो सकते हैं. लेकिन कॉलेज के दौरान एक कॉलेज स्टूडेंट को थोड़ा सभ्य, सुशील दिखने के साथ साथ स्मार्ट और आकर्षक भी दिखने की कोशिश करनी चाहिए.इसके लिए उन्हें इस तरह के फैशन से हमेशा परहेज करना चाहिए.

  • बहुत एक्सपोजर वाले कपड़े नहीं पहने. कपड़े पहनने और अच्छा दिखने के उत्साह में अक्सर छात्राएं मिनी स्कर्ट टॉप पहन लेती हैं. अगर संभव हो तो मिनी स्कर्ट के प्रयोग से बचें.
  • कॉलेज में बहुत ऊँचे हील वाले जूते या सैंडल का प्रयोग न करें. इससे आप खुद कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर पाएंगी तथा इससे कमर और टखनों के दर्द की परेशानी भी बढ़ सकती है.
  • सभ्य और सिंपल दिखने का मतलब यह नहीं है कि आप बिलकुल फॉर्मल ड्रेस पहनें. ध्यान रखिये आप कोई इन्टरव्यू देने नहीं जा रहे हैं. आप अपने कॉलेज में दो चार घंटे के लिए अपने सिलेबस की पढ़ाई करने जा रहे हैं. इसलिए आरामदेह और आकर्षक कपड़े पहनें.लेकिन आकर्षक दिखने के लिए फ्लिप फ्लॉप और शॉर्ट्स का प्रयोग नहीं करें.
  • किसी दूसरे कॉलेज या संस्थान की टैग लाइन वाली या फिर नाम वाले ड्रेस या टी शर्ट नहीं पहने. इससे उस संस्थान या कॉलेज के प्रति आपका लगाव तथा जिस कॉलेज में आप पढ़ने आये हैं उसके प्रति कम लगाव स्पष्ट झलकता है.
  • बहुत ज्यादा मेकअप का प्रयोग न करें. जितना ज्यादा संभव हो सके सिंपल तथा सोबर दिखने की कोशिश करें.
  • पुराने पसंद के कपड़ों को छोड़कर कुछ नया आजमायें लेकिन अपनी पर्सनालिटी का भी ध्यान रखें क्योंकि हर किसी पर हर चीज सूट नहीं करती हैं. जिस ड्रेस में आप ज्यादा जंचते हैं वही पहनें.
  • मौसम के अनुसार रंगों का चयन करें. सफ़ेद और ग्रे रंग का इस्तेमाल आप हमेशा कर सकते हैं.

किस तरह के फैशन को अपनाएं ?

  • फ्रेशर्स पार्टी वाले दिन आप क्रॉप टॉप और लो राइज पैंट्स का इस्तेमाल  अलग अलग यानी क्रॉप टॉप के साथ कोई अन्य पैंट तथा लो राइज पैंट्स के साथ कुछ अलग तरीके के टॉप पहनकर कुछ समय के लिए अपने एकेडमिक लुक को चेंज कर सकते हैं.
  • पैरों के लिए आरामदायक कम हील वाली सैंडल या जूती का इस्तेमाल करना ठीक रहता है.
  • सफ़ेद जींस के साथ लाल रंग की टीशर्ट पहनकर अपने आप को भीड़ से अलग दिखा सकते हैं.
  • लड़के ब्लू रंग की आकर्षक ब्लेजर और सफ़ेद पैंट में  स्मार्ट दिख सकते हैं. संभव हो तो सफेद या भूरे रंग के स्नीकर्स, लोफर्स या एस्पाड्रिल्स का प्रयोग करें. सफ़ेद जूते तो हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं.
  • वाइब्रेंट लाईट कलर के पैंट या ट्राउजर  के साथ प्लेन डार्क कलर के टॉप का कॉम्बिनेशन आकर्षक लगता है.
  • बोल्ड प्रिंट वाले कपड़े अनायस ही आपकी तरफ लोगों का ध्यान खींचते हैं. ये फॉर्मल तथा इनफॉर्मल दोनों कार्यकर्मों के लिए उपयोगी होते हैं. हाँ इनका फेब्रिक अलग अलग हो सकता है.

चूंकि कॉलेज की पढ़ाई जीवन में एक ही बार की जाती है. इसलिए इस दौरान आपको अपनी पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कार्यों जैसे ड्रेसिंग सेन्स, कॉलेज एटिकेट्स आदि पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि अन्य छात्र भी आपका अनुकरण करें तथा आप अपने कॉलेज लाइफ की शुरुआत एक शानदार तथा संतोषजनक तरीके से कर सकें.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News