DRDA, संबलपुर भर्ती 2020: जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA), ओडिशा ने संबलपुर और जाजपुर जिलों में MGNREGS के तहत ग्राम रोज़गार सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
DRDA संबलपुर भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 जुलाई 2020
DRDA जाजपुर भर्ती 2020 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2020
डीआरडीए भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
ग्राम रोजगर सेवक (संबलपुर) - 15 पद
ग्राम रोज़गार सेवक (जाजपुर) - 103 पद
DRDA संबलपुर भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास न्यूनतम 10+2 पास होने की योग्यता या सीएचएसई ओडिशा द्वारा समय समय पर निर्धारित इसके समकक्ष योग्यता होने के साथ ओ लेवल का कंप्यूटर प्रोफिसिएन्सी एवं कंप्यूटर में ओडिया लैंग्वेज पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए. कंप्यूटर प्रोफिसिएन्सी केवल क्वालीफाइंग नेचर का है जिसे मेरिट के निर्धारण के दौरान नहीं काउंट किया जाएगा.
आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
ग्राम रोज़गार सेवक पदों के लिए चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन 10 + 2 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चौथे विकल्प में सुरक्षित किए गए अंकों को शामिल नहीं किया जाएगा.
वेतनमान - 7000 / - रूपये प्रति माह.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2 | |
ऑफिशियल वेबसाइट (संबलपुर) ऑफिशियल वेबसाइट (जयपुर) |
इसे भी पढ़ें-
HPSEB भर्ती 2020: 1892 जूनियर टी/मैटर और जूनियर हेल्पर पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
सैनिक स्कूल तिलैया भर्ती 2020: 28 वार्ड ब्वाय, मैट्रन और अन्य पदों के लिए आवेदन करें
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
DRDA भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथअपना आवेदन परियोजना निदेशक, डीआरडीए, कचहरी रोड संबलपुर के पते पर 20 जुलाई 2020 तक या उससे पहले पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation