एक्स-सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस), नई दिल्ली, ईएसडब्ल्यू विभाग, रक्षा मंत्रालय ने ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक्स, सौगोर हेतु डेंटल ऑफिसर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
डेंटल ऑफिसर के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास उपयुक्त अनुशासन में बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए.
लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (डीएमएलटी) या लैब टेक्नीशियन पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र (श्रेणी– I) होना चाहिए.
फार्मेसिस्ट के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पासबीफार्मा की डिग्री या विज्ञान के साथ हायरसेकेंडरी (12वीं कक्षा/10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र और फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए.
नर्सिंग असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास डीएनपी और एनएसी का डिप्लोमा या प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम (श्रेणी– I) होना चाहिए.
डेंटल हाईजीनिस्ट/असिस्टेंट के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पासविज्ञान के साथ हायरसेकेंडरी (12वीं कक्षा/10+2) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र और डेंटल हाईजीनिस्ट या डेंटल मेकेनिक पाठ्यक्रम के संबंधित अनुशासन में डिप्लोमा (02 वर्षीय) होना चाहिए.
फीमेल अटेंडेंट/सफाईवाला के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को शिक्षित होना चाहिए.
चपरासी/चौकीदार के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आठवीं (08वीं कक्षा) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 30 अप्रैल 2017को सायं 06:00 बजे तक ईसीएचएस पोलीक्लीनिक्स, सौगोर को भेज सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2017
•साक्षात्कार की तिथि : 12 मई 2017
पदों का विवरण :
•डेंटल ऑफिसर – 01 पद
•लेबोरेटरी असिस्टेंट – 01 पद
•फार्मेसिस्ट – 01 पद
•नर्सिंग असिस्टेंट – 01 पद
•डेंटल हाईजीनिस्ट/असिस्टेंट – 01 पद
•फीमेल अटेंडेंट– 01 पद
•चपरासी – 01 पद
•सफाईवाला – 01 पद
•चौकीदार – 01 पद
अपेक्षित अनुभव :
•डेंटल ऑफिसर/ फार्मेसिस्ट :03वर्ष.
•लेबोरेटरी असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट/डेंटल हाईजीनिस्ट/असिस्टेंट/फीमेल अटेंडेंट/चपरासी/सफाईवाला/चौकीदार : 05 वर्ष.
5100+ टॉप सरकारी नौकरी, इसी सप्ताह के अंदर करें आवेदन
पोस्टमैन, डिस्पैच राइडर, केयरटेकर, ASI, टीचिंग भर्ती
950+ टीचर जॉब्स: हिंदी, गणित, सोशल स्टडीज, मेडिकल समेत विभिन्न विषयों के लिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation