ECIL ने मैसूर स्थित ECIL साइट के लिए साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 25 जून 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन सं.: 22/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 25 जून 2017
पदों का विवरण:
- साइंटिफिक असिस्टेंट -ए – 12 पद
- जूनियर आर्टिसन – 35 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के पदों के लिए योग्यता मानंदड:
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
साइंटिफिक असिस्टेंट -ए: स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग द्वारा मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन/पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स/इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन/प्रॉसेस इंस्ट्रूमेंटेशन/मेकेनिकल में न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
जूनियर आर्टिसन: एनसीटीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक्स/ आरएण्डटीवी/ पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ प्रॉसेस इंस्ट्रूमेंटेशन / फिटर / डीजल मेकेनिक में आइटीआइ (दो वर्षीय).
साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के पदों के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
साइंटिफिक असिस्टेंट व जूनियर आर्टिसन के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार 25 जून 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है – ECIL ब्रांच ऑफिस, सं. 1/1, सेकेंड फ्लोर, जीवन सैंपीज, एलआइसी बिल्डिंग, सैंपीज रोड, बेंगलूरू.
Eligible candidates can walk in for the interview at ‘ECIL BRANCH OFFICE, No.1/1, 2nd FLOOR, JEEVEN SAMPIGE, LIC BUILDING, SAMPIGE ROAD, BENGALURU’ on 25 June 2017.
Detailed Notification of ECIL Recruitment 2017
पीएसएस सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजूकेशन (पीएसएससीआइवीई) भोपाल में 19 कंसल्टेंट की वेकेंसी
एनएचएम, मध्य प्रदेश भर्ती 2017 - 04 कंसल्टेंट के पदों के लिए 12 जून तक करें अप्लाई
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश में सब- इंजीनियर के 12 पदों के लिए करें आवेदन
CEIL में डिजाइन इंजीनियर पदों की 115 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
HSSC, पंचकुला में PGT सहित अन्य 229 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें आवेदन
दिल्ली सरकार में PGT, TGT एवं अन्य पदों की निकली है वेकेंसी, 15 जून तक करें आवेदन
ये चीजें कभी न करें नहीं तो सरकारी नौकरी का सपना रह सकता है अधूरा; एप्लीकेशन से लेकर सिलेक्शन तक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation