हमारे पृथ्वी ग्रह में बड़ा ही विशाल वनस्पति जगत (प्लांट किंगडम) उपलब्ध है, जोकि हमारे जीवन के सभी पहलुओं के लिए फायदेमंद है और अगर हम भारत सहित पूरी दुनिया में उपलब्ध किस्म-किस्म के पेड़-पौधों और फूल-फल आदि के बारे में बात करें तो, यूनाइटेड किंगडम के रॉयल बोटेनिक गार्डन के रिसर्चर्स द्वारा जारी एक रिपोर्ट “स्टेट ऑफ़ दी वर्ल्ड’स प्लांट्स” के मुताबिक विज्ञानं में अभी तक वनस्पति जगत की लगभग 391,000 प्रजातियों के बारे में सटीक जानकारी हमारे विज्ञान के पास उपलब्ध है.
इसी तरह, हमारे भारत में प्लांट्स की 50 हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें से 18 हजार से अधिक फूलों वाले पौधे हैं जोकि दुनिया-भर में उपलब्ध कुल वनस्पति प्रजातियों का लगभग 6-7% है. हमारे देश में कई किस्म की उपयोगी और बहुमूल्य जड़ी-बूटियां भी मिलती हैं जिनसे हमारे आयुर्वेद के द्वारा कई हजार वर्षों से मानव शरीर, मन और मस्तिष्क की तकरीबन सभी साधारण और असाध्य बीमारियों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा रहा है.
बायोलॉजी की ही एक ब्रांच बॉटनी में दरअसल प्लांट किंगडम का विस्तृत अध्ययन किया जाता है. प्लांट किंगडम में सभी किस्म के पेड़-पौधे, फूल-फल, घास, झाड़ियों और जड़ी-बूटियों को शामिल किया जाता है.
इसलिए, इस प्लांट किंगडम की उपयोगिता को समझने के साथ-साथ इसके बारे में उचित ज्ञान प्राप्त करने के लिए यहां बॉटनिस्ट्स और साइंस स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल फेम की ऑनलाइन वेबसाइट्स पर पूरे विश्व की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ और अकेडमिक इंस्टीट्यूशन्स द्वारा ऑफर किये जा रहे कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन बॉटनी कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश है. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
कोर्सेरा: फ्री ऑनलाइन बॉटनी कोर्सेज
इस सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर इंडियन बॉटनिस्ट्स और बॉटनी स्टूडेंट्स के लिए बॉटनी के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- अंडरस्टैंडिंग प्लांट्स - पार्ट I: व्हाट ए प्लांट नोज़ - तेल अवीव यूनिवर्सिटी
- अंडरस्टैंडिंग प्लांट्स - पार्ट II: फंडामेंटल्स ऑफ़ प्लांट बायोलॉजी - तेल अवीव यूनिवर्सिटी
- डिस्कवर बेस्ट प्रैक्टिस फार्मिंग फॉर ए सस्टेनेबल 2050 - वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटी
- क्योरेंडरीमो: ट्रेडिशनल हीलिंग यूसिंग प्लांट्स - न्यू मेक्सिको यूनिवर्सिटी
- वीमेन इन एनवायर्नमेंटल बायोलॉजी - बार्सिलोना यूनिवर्सिटी
- मेडिकल कैनाबिस फॉर पेन कंट्रोल - टेकनियन - इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- क्योरेंडरीमो: ट्रेडिशनल हीलिंग ऑफ़ दी माइंड, एनर्जी एंड स्पिरिट - न्यू मेक्सिको यूनिवर्सिटी
- ट्रेडिशनल हर्बल मेडिसिन इन सपोर्टिव कैंसर केयर: फ्रॉम अल्टरनेटिव टू इंटीग्रेटिव टेकनियन - इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- बायोस्फीयर 2 साइंस फॉर दी फ्यूचर ऑफ़ आवर प्लानेट - एरिज़ोना यूनिवर्सिटी
- माउंटेन्स 101 - अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
एलिसन - फ्री ऑनलाइन बॉटनी कोर्सेज
इस ऑनलाइन वेबसाइट पर आपके लिए बॉटनी के निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन फ़ोरेस्ट मैनेजमेंट
- लैंडस्केप आर्किटेक्चर एंड साइट प्लानिंग - इंट्रोडक्शन टू लैंडस्केप डिज़ाइन
- लैंडस्केप आर्किटेक्चर एंड साइट प्लानिंग - हिस्टोरिकल लैंडस्केप स्टाइल्स
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन बॉटनी कोर्सेज
- सस्टेनेबल फ़ूड सिक्योरिटी: क्रॉप प्रोडक्शन
- सस्टेनेबल फ़ूड सिक्योरिटी: दी वैल्यू ऑफ़ सिस्टम्स थिंकिंग
- ट्रॉपिकल कोस्टल इकोसिस्टम्स
- इरीगेशन एफिशिएंसी: मोर फ़ूड विद लेस वाटर
- फ़ूड सिक्योरिटी एंड सस्टेनेबिलिटी
इंडियन स्टूडेंट्स और बॉटनिस्ट्स के लिए बॉटनी के कुछ अन्य प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- दी प्लांट टॉक क्लासरुम - बॉटनी एव्रीडे
- ऑनलाइन बेसिक बॉटनी कोर्स - ऑरेगोन स्टेट यूनिवर्सिटी
- बॉटनी I - प्लांट फिजियोलॉजी एंड टैक्सोनॉमी - ACS डिस्टेंस एजुकेशन
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation