हमारे देश के सबसे आकर्षक सांस्कृतिक विरासत वाले राज्यों में से एक राजस्थान में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका यकीनन कोई भी युवा नहीं गंवाना चाहता है. आज हम बात करते हैं हाल ही राजस्थान में निकली सरकारी नौकरियों की जिनके बारे में जानकर आप इन नौकरियों के लिए आवेदन करने से अपने आप को रोक नहीं पाएंगे बशर्ते आप इन नौकरियों के लिये निर्धारित पात्रता मानदंड पूरे करते हों.
एम्स जोधपुर ने स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट, अकाउंटेंट सहित अन्य 153 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 22 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
एम्स, जोधपुर ने मेडिकल ऑफिसर, ट्रांसलेटर, सेनेटरी इंस्पेक्टर और अन्य 74 मेडिकल और पैरामैडीकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 8 मई 2017 (शाम 05:00) तक आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (आरईएल) ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर, टेक्नीशियन , डिप्टी मैनेजर (लीगल), एकाउंट ऑफिसर, एचआर ऑफिसर, लीगल ऑफिसर, और इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर अर्थात (28 अप्रैल 2017) तक आवेदन भेज सकते हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के तहत डेजर मेडिसीन रिसर्च सेंटर (डीएमआरसी), जोधपुर सेक्शन ऑफिसर और अन्य 8 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगा. पात्र उम्मीदवार अपने पद के अनुसार 12, 19, 20, 26 और 27 अप्रैल 2017 दिनांक को साक्षात्कार/ लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संसथान (आईआईटी), जोधपुर ने संविदा, प्रतिनियुक्ति या नियमित आधार पर निष्पादन-आधारित जूनियर टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 1 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएनआईटी) ने सुप्रिटेनडेंट,टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 20 अप्रैल 2017 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक वेबसाइट http://www.mnit.ac.in/ के माध्यम से विधिवत भरे गए आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2017 है.
रीजनल इंस्टीट्यूशन ऑफ़ एजुकेशन(RIE) ने महिला टीचर एवं महिला हेल्पर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 11 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. महिला टीचर(प्री-प्राइमरी क्लास) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक की डिग्री होने के साथ साथ चाइल्ड डेवलपमेंट एवं सायकोलॉजी में 6-12 महिनों सर्टिफिकेट/डिप्लोमा डिग्री होना आवश्यक है. महिला हेल्पर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना आवश्यक है.
एम्स जोधपुर में स्टाफ नर्स, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट सहित 153 वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
एम्स, जोधपुर भर्ती 2017, मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ के 74 पदों के लिए आवेदन करें
आरइआईएल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर, जोधपुर में प्रोजेक्ट असिस्टेंट और अन्य 8 पदों के लिए करें आवेदन
IIT, जोधपुर में जूनियर टेक्नीशियन समेत अन्य पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
मालवीय नेशनल इस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी में नॉन टीचिंग पदों के लिए करें आवेदन
10वीं/12वीं पास महिला हैं तो महिला टीचर एवं महिला हेल्पर पदों के लिए करें आवेदन
Comments