राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों में या गेस्ट टीचर या असिस्टेंट टीचर (नर्सरी / प्राथमिक टीचर) के लिए अभी हाल में भारी संख्या में रिक्तियाँ घोषित हुई है. इसके अलावा, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी /व्याख्याता) तथा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए भी शिक्षा निदेशालय दिल्ली सरकार ने भारी संख्या में आवेदन आमंत्रित किये हैं. कहने की जरुरत नहीं कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन (बोर्ड डीएस एस एसबी) द्वारा आमंत्रित ऐसी रिक्तियाँ टीचिंग लाईन में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कैरियर बनाने का यह एक सुनहरा मौका है. तो आइए आज हम जानते हैं कि दिल्ली में गेस्ट टीचर की नौकरियों में आवेदन करने के लिए क्या है अनिवार्य योग्यता,
पात्रता मानदंड तथा अन्य आवश्यक जानकारियां....
शैक्षणिक /तकनीकी योग्यता और अनुभव:
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से सम्बंधित विषय में डिग्री होने के साथ साथ मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा.
1. टीजीटी - राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीजीटी के जॉब के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बैचलर या समकक्ष डिग्री के साथ साथ बीएड की डिग्री का होना आवश्यक है.
टीजीटी इंग्लिश - कैंडिडेट का मेन सब्जेक्ट के रूप में इंग्लिश से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य. इसी के साथ एक अन्य विषय के तौर पर हिस्ट्री /पोलिटिकल साइंस/ इकोनॉमिक्स /कॉमर्स या जियोग्राफी में से किसी एक का होना आवश्यक. साथ हीं कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बीएड की डिग्री होना भी आवश्यक है.
टीजीटी मैथमेटिक्स - कैंडिडेट का मेन सब्जेक्ट के रूप में इंग्लिश से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य इसी के साथ एक अन्य विषय के तौर पर केमिस्ट्री /फिजिक्स /बायोलॉजी /बॉटनी /कंप्यूटर साइंस/ जूलॉजी /इंग्लिश /हिस्ट्री /पोलिटिकल साइंस /इकोनॉमिक्स /कॉमर्स /जियोग्राफी तथा स्टेटिस्टिक्स में से किसी एक विषय का होना आवश्यक है. इसी के साथ कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बीएड की डिग्री होना अनिवार्य.
टीजीटी (नेचुरल साइंस /फिजिकल साइंस) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से केमिस्ट्री /फिजिक्स/ बायोलॉजी /बॉटनी या जूलॉजी में से किसी एक या दो सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होने के साथ हीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड होना अनिवार्य.
टीजीटी (सोशल साइंस) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से मेन सब्जेक्ट के रूप में हिस्ट्री/ पोलिटिकल साइंस /इकोनॉमिक्स /सोशियोलॉजी /कॉमर्स /जियोग्राफी /साइकोलॉजी /एग्रीकल्चर /हौट्रिकल्चर में से किसी भी दो सब्जेक्ट में ग्रेजुएट होने के साथ हीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड होना अनिवार्य .
टीजीटी (होम साइंस) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से डिप्लोमा इन होम साइंस में ग्रेजुएट या एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा के साथ होम साइंस से बीएससी होना अनिवार्य.
2. टीजीटी (एमआईएल - हिंदी /संस्कृत /पंजाबी /उर्दू /बंगाली ) - कैंडिडेट्स का सम्बंधित मॉडर्न लैंग्वेज (एमआईएल) में से एक क्वालीफाई होना आवश्यक है या एमआईएल सम्बंधित किसी लैंग्वेज से बीए और डिग्री लेवल पर एक एडिशनल लैंग्वेज अनिवार्य या सम्बंधित एमआईएल में समकक्ष ओरिएण्टल डिग्री या हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग (हिंदी टीचर के लिए) का साहित्य रत्न और मैट्रिकुलेशन में इंग्लिश, बीएड / सीनियर एंग्लो वर्नाकुलर सर्टिफिकेट, हिंदी नॉलेज होना अनिवार्य.
उर्दू टीचर के लिए - कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेकेंडरी (10वीं), सीनियर सेकेंडरी (12वीं) या समकक्ष क्वालिफिकेशन होनी चाहिए और बीए और बीएड में सभी सम्बंधित विषयों में (पार्ट्स/इयर्स) पास होना अनिवार्य.
3. फिजिकल एजुकेशन टीचर (पीईटी ) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ बीपीएड या इसके एक्युवैलेन्ट डिग्री का होना अनिवार्य .
4. स्पेशल एजुकेशन टीचर - स्पेशल एजुकेशन टीचर बनने के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्पेशल एजुकेशन में ग्रेजुएशन के साथ बीएड या स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा होना अनिवार्य .
5. म्यूजिक टीचर - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त संगीत विश्व विद्यालय जैसे - गन्धर्व महाविद्यालय मंडल मुंबई /इंद्र कला संगीत विश्व विद्यालय खेडागढ़ मध्य प्रदेश / प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद ( एकेडमी ऑफ़ म्यूजिक ) से प्रभाकर /भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ इत्यादि से संगीत विशारद से ग्रेजुएट होना अनिवार्य .
6. ड्राइंग टीचर - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ड्राइंग/ पेंटिंग/फाइन आर्ट या आर्ट तथा आर्ट एजुकेशन में बीए ऑनर्स या ड्राइंग/ पेंटिंग/फाइन आर्ट /में दो साल का डिप्लोमा या पेंटिंग /फाइन आर्ट में कम से कम चार साल के डिप्लोमा के साथ हायर सेकेंडरी /इंटरमीडिएट होना अनिवार्य .
7. लाइब्रेरियन - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री / बैचलर्स डिग्री या लाइब्रेरी साइंस में ईक्यूवैलेन्ट डिप्लोमा के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में एक साल का सर्टिफिकेट होना आवश्यक .
8. असिस्टेन्ट टीचर (प्राइमरी ) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी तथा एलेमेंट्री टीचर एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा या सीनियर सेकेंडरी तथा चार वर्षीय बैचलर ऑफ़ एलिमेंटरी एजुकेशन (बीईएलएड ) या सीनियर सेकेंडरी के साथ स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा होना आवश्यक .
9. असिस्टेन्ट टीचर (नर्सरी) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी तथा डिप्लोमा /सर्टिफिकेट इन नर्सरी टीचर एजुकेशन में बीएड के साथ कैंडिडेट का हिंदी से कम से कम सेकेंडरी लेवल तक पास होना जरुरी .
10 . पीजीटी /लेक्चरर - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कैंडिडेट का सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट डिग्री के साथ साथ बीएड की डिग्री होना आवश्यक है .
11 . पीजीटी /लेक्चरर ( होम साइंस / डोमेस्टिक साइंस ) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से होम साइंस से एमएससी होना अनिवार्य या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से कैंडिडेट का होम साइंस में बीएससी तथा बीएड होना आवश्यक .
12. पीजीटी /लेक्चरर ( फिजिकल एजुकेशन ) - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से कैंडिडेट का फिजिकल एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक .
13. पीजीटी /लेक्चरर (ईवीजीसी ) - कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से साइकोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ साथ गाइडेंस तथा काउन्सलिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक .
आयु सीमा - सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष
सरकारी नियमों के अनुसार एसटी / एससी / ओबीसी तथा पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आयु सीमा में कम से कम पाँच साल का छूट .
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation