हरियाणा पुलिस जल्द ही कांस्टेबल एवं पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 74 हजार से भी रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है. आपको बता दें हरियाणा के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बी.एस. संधू ने राज्य में कांस्टेबल एवं पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू किये जाने की बात कही है.
कुल 7000 कांस्टेबल के पदों में से 6000 पदों पर पुरुषों एवं 1000 पदों पर महिला उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. इसके साथ ही 400 पुरुष सब-इंस्पेक्टर एवं 73 महिला सब-इंस्पेक्टर का चयन किया जायेगा.
अपनी बात को रखते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बी.एस. संधू ने आगे कहा कि पुलिस विभाग के लिए 600 वाहन खरीदे जा चुके हैं. ऑफिशियल उपयोग के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन में 2 वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. पुलिस इमरजेंसी कॉल नम्बर 100 को फायर ब्रिगेड एवं एम्बुलेंस सर्विस से भी जोड़ा जायेगा.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने पूर्व में सब-इंस्पेक्टर लेवल के लिए आयोजित किये जाने वाले फिजिकल एबिलिटी टेस्ट में छूट दिए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कैबिनेट ने इस बदलाव को स्वीकृति दे दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation