हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड, शिमला ने JBT, TGT टीचर्स के लिए राज्य में TET परीक्षा 2017 हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे होगी. योग्य उम्मीदवार 20 अगस्त, 2017 तक अपने आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
- विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि: 31 जुलाई, 2017
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 1 अगस्त, 2017
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 20 अगस्त, 2017
- TET परीक्षा की तिथि: 3 सितंबर 2017, 9 सितंबर 2017 और 10 सितंबर, 2017
हिमाचल प्रदेश TET परीक्षा 2017 में पद/ विषय और परीक्षा तिथि एवं समय का विवरण:
- JBT TET: 3 सितंबर, 2017 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
- शास्त्री TET: 3 सितंबर, 2017 दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक
- TGT (नॉन मेडिकल) TET: 9 सितंबर, 2017 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
- लैंग्वेज टीचर TET: 9 सितंबर, 2017 दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक
- TGT आर्ट्स TET: 10 सितंबर, 2017 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
- TGT मेडिकल TET: 10 सितंबर, 2017 दोपहर 2.00 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक
हिमाचल प्रदेश TET परीक्षा 2017 के लिए पात्रता मानदंड:
उम्मीदवार ने अपने पद के अनुसार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से 12 वीं पास की हो/ ग्रेजुएशन/ बीएड की डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश TET परीक्षा 2017 शुल्क: (डेबिट/ क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान)
- सामान्य वर्ग एवं इसकी उप श्रेणियां: रु. 800/-
- एससी/ एसटी/ ओबीसी/ पीएचएच: रु. 500/-
हिमाचल प्रदेश TET परीक्षा 2017 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 20 अगस्त, 2017 तक अपने आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश TET परीक्षा 2017 की विस्तृत अधिसूचना यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation