केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती (सीआरपीएफ), भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक समय-समय पर बड़ी संख्या में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती करता है. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) में महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व है. इसके लिए महिला और पुरूष उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.crpf.nic.in के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं. कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए और हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 + 2 या समकक्ष योग्यता धारक उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं.
इसके अलावा कांस्टेबल ट्रेड्स मैन जैसे ड्राइवर या अन्य टेक्निकल, हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) स्टेनो और हवलदार पदों पर भी नियुक्ति की जाती है. इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भी भर्ती की जाती है. इसके लिए उम्मीदवार आवश्यक योग्यता पूरी करता हो और समबन्धित खेल में कम से कम राज्य स्तरीय खिलाड़ी हो.
देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है. आज़ाद भारत से पहले सीआरपीएफ की स्थापना क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में 27 जुलाई 1939 को की गई. भारतीय स्वतंत्रता के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के लागू किए जाने के बाद यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया. देश की सीमाओं पर तैनाती से लेकर देश के भीतर भी तमाम तरह के ऑपरेशन में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) की भूमिका न केवल महत्वपूर्ण है अपितु सराहनीय है. इसमें महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व कम से कम 15% तक करने का सरकार का लक्ष्य है.
शैक्षिक योग्यता :
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए उम्मीदवार केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष पास होना चाहिए.
हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए- केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 + 2 या समकक्ष पास होना चाहिए.
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) / स्टेनो और हवलदार-
योग्यता इन्टर (12 वीं पास)
आयु सीमा 18 से 25 साल निर्धारित है.
कांस्टेबल ट्रेड्स मैन के लिए उम्मीदवार केंद्रीय या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक / 10 + 2 या समकक्ष पास होना चाहिए. साथ ही सम्बंधित विषय/ ट्रेड में डिप्लोमा/ आईटी आई होना चाहिए.
शारीरिक मानक-
पुरुष ऊंचाई: 153 सेमी
महिला ऊंचाई: 140.5 सेमी
पुरुष छाती: 74.5 सेमी (फुलाकर 5 सेमी ज्यादा)
राष्ट्रीयता: भारतीय
वेतनमान:
पद नाम: हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)
25,500 - 81,100 (प्रति माह) / मैट्रिक्स लेवल- 04 के अनुसार
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)
मैट्रिक्स लेवल- 03, 21,700-69,100 (प्रति माह) सातवें वेतन आयोग के अनुसार. इसके अलावा स्वीकार्य अन्य भत्ते जैसे राशन एलाउन्स आदि.
आयु सीमा: आवेदन करते समय 18 – 23 वर्ष (नियमों के अनुसार छूट)
कांस्टेबल ट्रेड्स मैन
कांस्टेबल ट्रेड्स मैन के लिए आयु सीमा 18 – 23 वर्ष निर्धारित है. (नियमों के अनुसार छूट), एसटी उम्मीदवारों को 05 वर्ष का प्रावधान है.
वेतनमान: मैट्रिक्स लेवल- 03 के अनुसार भुगतान किया जाता है.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड / ट्रेल / फिजिकली एफिशिएंसी टेस्ट पर आधारित होता है.
सीआरपीएफ में चयन के लिए उम्मीदवार को तीन स्टेज चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है. प्रथम स्टेज के तहत उम्मीदवार को रैली ग्राउंड पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी करनी होती है.
स्टेज 2 के तहत पीएसटी / पीईटी टेस्ट होता है और दौड़ आदि भी करनी होती है.
स्टेज 3 में उम्मीदवार को उपरोक्त दोनों स्टेज क्वालीफाई करने के बाद लिखित परीक्षा देनी होती है.
कांस्टेबल ट्रेड्स मैन-
स्टेज 4 टेस्ट केवल उम महिला और पुरूष उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है, जिन्होंने कांस्टेबल ट्रेड्स मैन के लिए आवेदन किया है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को ट्रेड टेस्ट से गुजरना होता है. ट्रेड टेस्ट सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दो प्रकार से होता है.
स्टेज 5 के तहत अब तक सफल उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट देना होता है. इसके बाद उम्मीदवार को नियुक्ति प्रदान की जाती है.
हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) / स्टेनो और हवलदार
चयन- शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, तकनीकी ज्ञान का परीक्षण, मेडिकल और साक्षात्कार होगा.
फिजिकल एफिशिएन्सी टेस्ट-
पुरूषों के लिए:
जीडी कांस्टेबल के लिए– 5 किमी की दौड 24 मिनट में करनी होती है.
ट्रेड्स मैन कांस्टेबल के लिए– 1.6 किमी की दौड 10 मिनट में करनी होती है.
महिलाओं के लिए –
डीजी कांस्टेबल के लिए – 1.6 किमी की दौड 8 मिनट 30 सेकेंड में करनी होती है.
ट्रेड्स मैन कांस्टेबल के लिए (पुरूष) – 1.6 किमी की दौड 10 मिनट में करनी होती है.
ट्रेड्स मैन कांस्टेबल के लिए (महिला) – 1.6 किमी की दौड 12 मिनट में करनी होती है.
स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती
खेल योग्यता -
स्पोर्ट्सपर्सन (खिलाड़ी) जिन्होंने नेशनल गेम्स / नेशनल चैम्पियनशिप दोनों (जूनियर एंड सीनियर), ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में व्यक्तिगत आयोजन में कोई पदक जीता हो या युवा मामलों और खेल मंत्रालय / संबंधित संघ / एसोसिएशन के तहत आयोजित राष्ट्रीय प्रतिष्ठा की मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता खेली हो. महिला / पुरूष उम्मीदवार आवश्यकता के अनुरूप हॉकी, फुटबॉल, रोइंग, कबड्डी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स आदि खेल के खिलाड़ी हो सकते हैं.
स्पोर्ट्सपर्सन के लिए आयु सीमा में छूट - अन-आरक्षित के लिए 05 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 08 वर्ष और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation