सदियों से टीचिंग सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित प्रोफेशनों में से एक रहा है. टीचर को भगवान के समान माना जाता था. टीचिंग आज के दौर में भी प्रमुख चुनिंदा प्रोफेशन में से एक बना हुआ है और तमाम संवैधानिक संशोधनों के तहत सभी के लिए अफोर्डेबल एवं अनिवार्य शिक्षा के चलते सरकारी संस्थानों में टीचर के पदों की संख्या में खासी वृद्धि हुई है.
सरकारी स्कूल में टीचर बनने के लिए उम्मीदवार के पास जिस कक्षा में वह पढ़ाना चाहता है, अर्थात, प्राइमरी, इलीमेंट्री और माध्यमिक कॉलेज स्तर, उसके लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. टीचर ट्रेनिंग के लिए कोर्सेस करने के लिए उम्मीदवारों के पास सीनियर सेकेंड्री/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
टीचिंग कोर्सेस करने के बाद उम्मीदवारों को केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त निकायों द्वारा आयोजित किये जाने वाले टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) को पास करना होता है.
सरकारी स्कूल भर्ती प्रक्रिया
- प्राइमरी, इलीमेंट्री और माध्यमिक कॉलेज स्तर के लिए बेसिक शैक्षणिक योग्यता.
- टीचर ट्रेनिंग कोर्स
- सीटीईटी/टीईटी प्रमाण पत्र
- भर्ती परीक्षा / इंटरव्यू
वर्तमान में, सीटीईटी (सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट) केंद्र सरकार की बॉडी सीबीएसई द्वारा प्राइमरी एवं इलीमेंट्री लेवल की कक्षाओं के लिए और राज्य सरकार के निकायों द्वारा स्टेट टीईटी का आयोजन पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी स्तर के टीचर के सर्टिफिकेशन के लिए आयोजित किया जाता है. इसके बाद उम्मीदवारों को संबंधित रिक्रूटमेंट बॉडी द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा/इंटरव्यू को उत्तीर्ण करना होता है.
सरकार ने सीटीईटी/टीईटी को शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं देश में टीचर रिक्रूटमेंट प्रॉसेस को एक समान बनाने के लिए शुरू किया है. इन परीक्षाओं का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों द्वारा इस्तेमाल की जा रही टीचिंग मेथोडोलॉजी में सुधार भी है.
सीटीईटी में बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न होते हैं और सीटीईटी में दो प्रश्न पत्र होते हैं – पेपर I और पेपर II. जो उम्मीदवार पहली से लेकर पांचवीं कक्षा में टीचिंग करना चाहते हैं उन्हें सीटीईटी का पेपर I उत्तीर्ण करना होता है और जिन्हें छठीं से लेकर आठवीं कक्षाओं में टीचिंग करना चाहते हैं उन्हें सीटीईटी का पेपर II उत्तीर्ण करना होता है. हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक टीचिंग करना चाहता है तो उसे सीटीईटी का पेपर I एवं पेपर II दोनो उत्तीर्ण करना होता है. उम्मीदवारों को सीटीईटी प्रमाण पत्र पाने के लिए इस परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक अर्जित करने होते हैं. इसी प्रकार विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा चलाते जा रहे स्कूलों और वित्तीय सहायता प्रदत्त स्कूलों में टीचिंग के पदों के लिए उस राज्य में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है.
सीटीईटी/टीईटी के लिए योग्यता मानदंड
कक्षा I-V (प्राइमरी स्तर) के लिए टीचर बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
कक्षा I-V (प्राइमरी स्तर) के लिए टीचर बनने के लिए एनसीटीई (मान्यता मानक एवं प्रक्रिया), अधिनियम, 2002 के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में सीनियर सेकेंड्री (या इसके समकक्ष योग्यता) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना या एलीमेंट्री एजूकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा का फाइनल ईयर में होना / चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजूकेशन (बीएलएड) / एजूकेशन (स्पेशल एजूकेशन) में दो वर्षीय डिप्लोमा आवश्यक है. इसके अतिरिक्त स्नातक उत्तीर्ण और एलीमेंट्री एजूकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा होना आवश्यक है.
कक्षा VI-VIII (एलीमेंट्री स्तर) के लिए टीचर बनने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
स्नातक उत्तीर्ण और एलीमेंट्री एजूकेशन में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी भी नाम से जाना जाता हो)
अथवा
न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक और एक वर्षीय बीएड / बीएड (स्पेशल एजूकेशन) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष या न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंड्री और बैचलर इन एलीमेंट्री एजूकेशन (बीएलएड) / बीए/बीएससी बीएड या बीएएड/बीएससीएड उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation