IAS की नौकरी के बाद अगर किसी नौकरी का सबसे ज्यादा क्रेज है तो वो इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी का है. आईएएस की तरह ही ये लक्ष्य आसान नही परन्तु अगर समय पर अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए और उस निर्धारित लक्ष्य को पाने के रास्ते भी मालूम हों तो उसे पाना फिर नामुमकिन नही होता. आईएएस की नौकरी की तरह ही इसके लिए भी सटीक रणनीति बनाने की जरुरत है तभी इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. बहुत से उम्मीदवार इनकम टैक्स ऑफिसर बनना तो चाहते हैं पर उनमें से कुछ के पास इससे संबंधित आवश्यक जानकारी नही रहती जिससे वो इस अपनी तैयारी को सही दिशा नही दे पाते हैं. हम आपको इस आलेख के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर से जुड़े सभी जानकारियां जैसे इसके लिए क्या चाहिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, क्या होता है चयन प्रक्रिया आदि से आपको अवगत करने का प्रयास करेंगे.
इनकम टैक्स ऑफिसर का कार्य राजस्व से संबंधित होता है यानी सरकार द्वारा किये जाने वाले आय पर कर वसूली में इनका अहम् रोल होता है. आपको बता दें इनकम टैक्स या आयकर भारत सरकार का एक प्रमुख रेवेन्यू सोर्स है. इसके कार्यों की देखरेख केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) करता है. प्रत्यक्ष करों की वसूली तथा प्रोसेसिंग जैसे कार्य में इनकम टैक्स ऑफिसर की प्रमुख भूमिका होती है. इनकम टैक्स ऑफिसर्स का हमारे समाज में एक अलग ही रौब होता है. अगर कोई इस करियर को चुनना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले इस नौकरी से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत हो लेने की जरुरत है.
कैसे होता चयन-
आपको बता दें आयकर विभाग में ऑफिसर्स पदों पर चयन के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) प्रत्येक वर्ष इसके लिए प्रवेश परीक्षा (SSC CGL) का आयोजन करती है. इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है. नीचे हम आपको सभी जानकारी देने जा रहे हैं.
क्या चाहिए शैक्षिक योग्यता-
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
आयु सीमा-
उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आयु में छूट–
एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों को 3 वर्ष तथा पीडब्लूडी (PWD) वर्ग के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी.
फिजिकल टेस्ट–
पुरुष अभ्यर्थी के लिए-
ऊंचाई – 157.5 सेमी
सीना फुलाकर– 81 सेमी
सहनशक्ति टेस्ट में उम्मीदवार के शारीरिक सहनशीलता का टेस्ट लिया जाता है जिसमें उम्मीदवार को पैदल चलकर 15 मिनट में 1600 मीटर की दूरी एवं साइकिलिंग करते हुए 30 मिनट में 8 किमी की दूरी तय करना आवश्यक है.
महिला अभ्यर्थियों के लिए-
ऊँचाई – 152 सेमी
वजन – 48 किलो
सहनशक्ति टेस्ट में महिला उम्मीदवार को पैदल चलकर 20 मिनट में 1 किमी की दूरी व् सायकिल चलाकर 20 मिनट में 3 किमी की दूरी तय करनी आवश्यक है.
अतः वैसे उम्मीदवार जो उपर दिए शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता मानदंड को पूरा करते हैं वे इनकम टैक्स ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कब जारी होता अधिसूचना-
अब अगर कोई इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक एवं शारीरिक रूप से योग्य है तो वे इस पद को कैसे प्राप्त करें. तो इसके लिए आपको सबसे पहले SSC द्वारा जारी किये अधिसूचना पर पैनी नजर रखनी होगी. हमारी वेबसाइट के सरकारी नौकरी सेक्शन से भी आप अपने आप को अपडेट रख सकते हैं. सामान्यतः कर्मचारी चयन आयोग अप्रैल माह में अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर SSC CGL परीक्षा के लिए भर्ती अधिसूचना जारी करती है. आपका सबसे पहला काम अधिसूचना में दिए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़कर मांगे गये आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियत समय में आवेदन करना.
SSC इनकम टैक्स ऑफिसर पद के लिए आपको तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के तहत गुजरना होगा. सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जो सामान्यतः मई एवं जून माह में आयोजित की जाती है. इसके बाद प्रथम चरण की परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा से गुजरना होगा और इसमें सफल उम्मीदवारों को अंतिम चरण इंटरव्यू से गुजरना होगा. यह चरण अंतिम चरण है जिसके बाद SSC द्वारा सफल उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाती है. अब आइये थोड़ा उम्मीदवार द्वारा फेस किये जाने वाले इन तीन चरणों की चयन प्रक्रिया पर एक नजर डालते हैं.
प्रारंभिक परीक्षा-
प्रारंभिक परीक्षा जो प्रत्येक वर्ष मई एवं जून माह में आयोजित किये जाते हैं में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति इस प्रकार होगी-
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय सीमा |
जनरल इंटेलिजेंस एवं जनरल अवेयरनेस (पार्ट-A) | 100 | 100 | 2 घन्टे |
अरिथमेटिक (पार्ट-B) | 100 | 100 | 2 घन्टे |
आपको बता दें की प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकार की होगी जिसका अंक अंतिम परिणाम में नही जोड़ा जायेगा.
मुख्य परीक्षा:
ध्यान रहे मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम परिणाम में जोड़े जायेंगे इसलिए इसके लिए आवश्यक है सही दिशा में तैयारी किया जाए.
विषय | अंक | समय सीमा |
जनरल स्टडीज | 200 | 3 घन्टे |
इंग्लिश | 100 | 2 घंटा 20 मिनट |
अरिथमेटिक | 200 | 4 घंटे |
लैंग्वेज | 100 | 2 घंटा 40 मिनट |
कम्युनिकेशन स्किल एवं राइटिंग | 200 | 2 घंटा 20 मिनट |
अंतिम चरण साक्षात्कार का होगा जिममें पर्सनालिटी टेस्ट एवं मेंटल एबिलिटी टेस्ट शामिल होंगे.
वैसे उम्मीदवार जो इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सपना रखते हैं आशा है उनके लिए हमारा ये आलख मददगार साबित होगा. बस आपको अब तैयारी शुरू कर देनी है और अगर लगन एवं एकाग्रता के साथ किसी लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए तो सफलता मिलकर रहती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation