वस्तुतः कॉलेज वह जगह है जहाँ आप अपने आप से मिलते हैं अर्थात अपने आप को पहचानते हैं. यह उक्ति पूरी तरह से कॉलेज जीवन को चारितार्थ करती है. यूँ तो स्कूल के बाद कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद नयी जगह, नए दोस्त तथा नए परिवेश के कारण छात्रों को थोड़ी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि अपने जीवन को नई दिशा भी छात्र यही से देते हैं. अपने जीवन का लक्ष्य भी यहीं से निर्धारित किया जाता है. अपने सपनों को साकार करने की पूर जोर कोशिश भी इसी सफर में की जाती है.अपने जीवन को सफल तथा सार्थक बनाने के लिए आपको अपने हर दिन को स्पेशल बनाना होगा. इस दौरान, टेस्ट,असाइनमेंट, जन्मदिन की पार्टियों और छुट्टियों सभी को बड़ी सहजता के साथ आपने आप को बिना डिस्टर्ब किये मेंटेन करना होगा, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है. अतः इस तरह की चुनौतियों का सरलता से सामना करने के लिए आपको आगे कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं. इनकी मदद से आप कॉलेज लाइफ का आनन्द उठाते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने में भी कामयाब होंगे.
प्रत्येक क्लास अटेंड करें
आपको चाहे जितना भी क्लास करना या स्कूल, कॉलेज जाना बुरा लगता हो लेकिन यह मानकर चलिए कि क्लास की पढ़ाई आपके कॉलेज जीवन की जड़ होती है. लेकिन कभी कभी कुछ अतिरिक्त कार्यों या फिर दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए छात्र अक्सर अपनी क्लास बंक करते हैं. अगर बहुत जरुरी नहीं हो तो क्लास कत्तई नहीं छोड़ना चाहिए. आगे चलकर यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि छात्रों को न सिर्फ कक्षाओं में भाग लेना चाहिए बल्कि कक्षा में कराई जाने वाली गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे न सिर्फ उनका आत्म विश्वास बढ़ता है बल्कि उनका एक नया नेटवर्क भी बनता है जो भविष्य में कई तरह से छात्रों के काम आ सकता है. इसके अतिरिक्त वैचारिक स्पष्टता भी इससे अपने आप आती चली जाती है.
प्रश्न पूछना न भूलें
जब आप अपनी कक्षा में ईमानदारी पूर्वक अपने प्रोफेसर का लेक्चर सुनते हैं तो स्वाभाविक है कि बहुत सारे सवाल आपके मन में उठेंगे. ऐसे में संकोच बिलकुल नहीं करें. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छात्र कुछ पूछने में शर्म महसूस करते हैं तथा तथ्य को समझ में नहीं आने पर भी उसे दूबारा पूछने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. आप उन प्रश्नों के विषय में जाने बगैर आगे बढ़ जाते हैं.लेकिन यह सही दृष्टिकोण नहीं है. आप अपने संकोच से बहार निकलिए तथा प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञाषा को शांत कीजिये. ध्यान रखिये जिन छात्रों की कुछ जानने की इच्छा होती है प्रोफेसर्स उनकी जिज्ञाषा को शांत करने में रूचि रखते हैं तथा ऐसे छात्रों को पसंद भी करते हैं.
प्रोफेसर से सम्बन्ध बनाये रखें
बॉलीवुड फिल्मों में हम देखते हैं कि प्रोफेसर ज्यादातर छात्रों को दंडित करते हैं तथा बहुत सारा असाइंमेंट तथा टेस्ट देते हैं. लेकिन यह बात वास्तविकता से कोसों दूर है. यह बात सही है कि प्रोफेसर आपको आपके विषय से सम्बन्धित असाइंमेंट अवश्य देते हैं लेकिन आपकी स्टडी तथा ग्रोथ के लिए वह बहुत आवश्यक है. अगर आप अपने आप को बहुत सक्षम बनाना चाहते हैं तो आपको अपने प्रोफेसर से संपर्क रखना चहिये. आपके प्रोफेसर आपको मुश्किल अवधारणाओं को समझने में मदद कर सकते हैं. वे आपकी गहरी वैचारिक स्पष्टता विकसित करने में भी आपकी सहायता कर सकते हैं. कॉलेज के अंतिम दिनों में आपको वे अनुशंसा पत्र भी प्रदान कर सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए बहुत लाभदायी होगा.
अपने भविष्य को लेकर स्पष्ट रहें
कॉलेज लाइफ में अपने मकसद से विचलित होने के कई लुभावने रास्ते मौजूद होते हैं. दोस्तों के साथ थोड़ी बहुत मौज मस्ती अवश्य करें लेकिन इसके साथ साथ अपने लक्ष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहें. अपने जीवन का लक्ष्य हमेशा स्पष्ट रखें. अगर आपका लक्ष्य आपके सामने क्लियर है तभी आप कठिन परिश्रम कर अच्छे नंबर ला सकते हैं तथा अपने भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं. अतः आपके लिए अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में बुनियादी स्पष्टता कॉलेज के दिनों के दौरान ही हो जानी चाहिए साथ ही इसके बारे में ध्यान केंद्रित करना भी बहुत महत्वपूर्ण है.
नोट्स बनाएं
स्कूल में आप सिर्फ अपनी पाठ्य पुस्तक का अध्ययन कर अच्छे नंबर लाते थे. लेकिन आपको कॉलेज में अपने ज्ञान का और विस्तार करना होगा. इसके लिए आपको नोट्स बनाने की जरुरत पड़ेगी. किसी विषय की सम्पूर्ण और विस्तृत जानकारी के लिए उस विषय पर नोट्स बनाना जरुरी होता है. साथ ही कुछ विषय इतने जटिल होते हैं कि आपको उस अवधारणा को पूरी तरह से समझने के लिए 7-10 पुस्तकों का उल्लेख करना पड़ सकता है. चूँकि इन सभी पुस्तकों को एक साथ खरीदना संभव नहीं है. इसलिए आपको लाइब्रेरी में इन पुस्तकों का संदर्भ देकर नोट तैयार करना होगा.
वैकल्पिक रूप से आप अपने समूह या सहपाठियों के बीच अवधारणा की पूरी समझ के लिए कुछ विषयों को विभाजित कर सकते हैं और अलग-अलग तथ्यों पर शोध या संदर्भ अध्ययन करना शुरू कर सकते हैं.एक बार नोट्स कम्प्लीट होने पर आप एक दूसरे के साथ अपने नोट्स को साझा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप अपने सीनियर्स का नोट्स भी उधार लेकर उसकी फोटो कॉपी कराकर अपने पास रख सकते हैं.
अच्छे नोट्स बनाना या एकत्र करना, न केवल कॉलेज परीक्षाओं के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में मदद करेगा बल्कि आपको एक उज्ज्वल एकेडमिक भविष्य के लिए अनुसंधान और संदर्भ अध्ययन की कला में भी प्रशिक्षित करेगा.
जिम्मेदार बनें
कॉलेज में एडमिशन के बाद पहली बार स्वंत्रता का एहसास होता है लेकिन ध्यान रखिये स्वंत्रता अपने साथ कई जिम्मेवारियां भी लेकर आती है. अगर आप स्पाइडरमैन के प्रशंसक हैं, तो आप अवश्य जानते होंगे कि 'महान शक्ति के साथ ... बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी आती है. स्वतंत्रता शक्तिशाली और प्रेरक हो सकती है, लेकिन साथ ही यह कभी कभी भारी भी पड़ सकती है. इसलिए, कॉलेज के छात्रों को अपनी नई-आजादी पाने के साथ-साथ जिम्मेदारी से भी कार्य करना चाहिए. आप अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के साथ साथ अन्य सामाजिक तथा नैतिक जिम्मेदारियों से भी सरोकार रखना सीखें. अपनी वित्तीय उत्तरदायित्व का ख्याल रख थोड़ा बहुत पैसे कमाने की कोशिश कीजिये ताकि कम से कम अपनी पॉकेट मनी के लिए आपको अपने माता –पिता पर निर्भर नहीं होना पड़े.
चुनौतियों को स्वीकार करना सीखें
स्कूल में आपको सिर्फ बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत कठिन मेहनत करनी थी.लेकिन कॉलेज में आपको हार्ड कोर स्टडी के अतिरिक्त भी और कुछ करना है. एक ही साथ आपको बहुत सारी गतिविधियों को समायोजित करना होता है. इसलिए अब आपको नित्य नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा. आपको अध्ययन पर फोकस करने के साथ साथ अन्य एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी अपना बेस्ट देना होगा तभी आप अपने जीवन में चतुर्दिक विकास कर सकते हैं. अतः हमेशा चुनौतियों को स्वीकार करने के मुड में रहें. कॉलेज में होने वाले स्टेट तथा इंटर स्टेट प्रतियोगिताओं में अवश्य हिस्सा लें. इससे आपकी प्रतिभा का विकास होगा तथा आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब होंगे.
ऊपर लिखित तथ्य कॉलेज के दौरान आपको और उर्जावान बनाने में मददगार साबित होंगे तथा इनकी सहायता से आप कुछ संरचनात्मक करने में सफल होंगे. अगर आपको ऐसा लगता है कुछ और ऐसे तथ्य हैं जो इन बुनियादी और स्पष्ट तथ्यों के अंतर्गत नहीं आ सके हैं तो आप अपना सुझाव हमें नीचे टिप्पणी अनुभाग में बताने की कोशिश करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation