SSC CGL परीक्षा में इंग्लिश एक महत्वपूर्ण सेक्शन है जिसमे असफल होने की वजह से बहुत से अभ्यर्थी SSC CGL परीक्षा में फेल हो जाते हैं. यह अधिकतर परीक्षार्थियों के लिए कठिनाई से समझ में आने वाला विषय है। खासकर से अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो इस विषय की तैयारी में अधिक समस्यायें और जटिलताएँ आती है।
तो आइये- इस विडियो के माध्यम से जानते हैं कि SSC CGL Exam के लिए English की तैयारी कैसे करें?
तैयारी शुरू करने से पहले, इस विषय के उन टॉपिक्स के बारे में जानना आवश्यक हैं जिनसे अधिकाँश प्रश्नों को पूछा जाता हैं. ये टॉपिक्स हैं-
SSC CGL परीक्षा की टॉप 5 पोस्ट्स: वेतनमान और करियर ग्रोथ
- गलतियां ढूंढना (Error spotting)
- विलोम और समानार्थी शब्द(Antonyms and synonyms)
- सही या गलत वर्तनी ढूँढना (Spelling mistakes)
- डायरेक्ट व इनडायरेक्ट स्पीच (Direct and indirect speech)
- एक्टिव और पैसिव वॉइस (Active and passive voice)
- वाक्यांश/ मुहावरे (Phrases/ Idioms)
- एक शब्द प्रतिस्थापन (One word substitution)
- वाक्य में सुधार करना (Sentence improvement)
- रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading comprehension)
- क्लोज़ टेस्ट (Cloze test)
- पैरा-जम्बल्स (Para-Jumbles)
तैयारी के दौरान, उपरोक्त टॉपिक्स के प्रश्नों को और उनके टाइप को पहचानना, बहुत जरुरी होता हैं. इससे परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने व आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी सहायता मिलती हैं.
इन्हीं टॉपिक्स के आधार पर हमने इंग्लिश सेक्शन को दो भागो में विभाजित किया हैं-
क. Grammar भाग: - Grammar भाग में, सवाल Error spotting, Sentence Improvement, Direct/Indirect speech, Active/ Passive voice, Cloze test, Para-jumbles आदि से पूछे जाते हैं ।
ख. शब्दावली भाग: - शब्दावली भाग में, One-word Substitution, Spelling test, Antonyms and Synonyms, Idioms and Phrases आदि शामिल हैं।
तो आइये जानते हैं इन दोनों भागों की तैयारी के लिए कुछ आवश्यक टिप्स:
1. पढ़ने की आदत विकसित करना: इस आदत को विकसित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप प्रचलित उपन्यास, दिलचस्प कहानियां और जीवनियां पढ़ें या कुछ ऐसा पढ़ें जो आपका उत्साह बढ़ाये और आपके मन में पढ़ने की इच्छा को जगाएं। जब आप ऐसे लेखों को पढ़ना शुरू करेंगे, तो आप खुद से मुश्किल शब्दों और वाक्यांशों को समझ सकेंगे। यदि आपको पहली बार में समझ नहीं आता है, तो आप इसे फिर से पढ़ें, इसका विश्लेषण करें, लेख के विषय और लेखक की सोच को समझने की कोशिश करें । इससे आपकी समझने की क्षमता में भी सुधार होगा।
कैसे - SSC गौरवशाली करियर के लिए पहला कदम हो सकता है?
इस तरह, आप Cloze test, Fill in the Blanks, Sentence Completion आदि के प्रयोग को समझ सकेंगे और अध्ययन के दौरान शब्द और वाक्यांशों के नोट्स बना सकेंगे। इससे आप वाक्यों में शब्दों का सही उपयोग करना भी सीख जायेंगे।
जब आप में पढ़ने की आदत परिपक्व हो जाएगी, तब आप समाचार-पत्रों को पढ़ने में भी अपना ध्यान केंद्रित कर पायेंगे, क्योंकि समाचार-पत्रों में काफी क्लिष्ट शब्दों का उपयोग किया जाता हैं। आपको यह सलाह दी जाती हैं कि पूरा अख़बार पढ़ने की बजाय केवल संपादकीय पेज को पढ़ें।
2.इंग्लिश ग्रामर की किताब का अभ्यास करें: इंग्लिश ग्रामर की कोई भी स्टैण्डर्ड पुस्तक खरीदें और इस किताब को पूरा पढ़ें और सभी प्रश्नों का भली प्रकार से अभ्यास करें। यह आपके अंग्रेजी ग्रामर के फंडामेंटल्स को मज़बूत करने में मददगार साबित होगी.
3. इंग्लिश न्यूज़पेपर या इंग्लिश उपन्यास पढ़ें: - 'द हिंदू' / 'इंडियन एक्सप्रेस' / 'टाइम्स ऑफ इंडिया' या अन्य कोई भी प्रसिद्ध उपन्यास लें और इसे नियमित रूप से पढ़ें। उपन्यास/ न्यूज़पेपर से पढ़ते समय इस बात को ध्यान में रखें कि किसी वाक्य में किसी बात या किसी इमोशन को व्यक्त करने के लिए किन शब्दों / verbs का प्रयोग किया गया हैं क्योंकि इंग्लिश भाषा में भावनाओं/ इमोशन की तीव्रता से वाक्य में verbs अक्सर बदल जाती हैं. इसके साथ ही, नए शब्दों और उनके अर्थ को उनके समानार्थी और विलोम शब्दों के साथ नोटबुक में लिखें और इसे नियमित रूप से रिवाइज करते रहें। इससे आपकी वोकेबुलरी भी मज़बूत होगी.
4. ऑनलाइन वोकेबुलरी एप्लीकेशनस का उपयोग करना- इन्टरनेट पर कई ऑनलाइन डिक्शनरी उपलब्ध हैं जोकि वेबसाइटस और एंड्राइड/ Iphone की app के रूप में भी उपलब्ध हैं. जिनका उपयोग आप कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं. इनमे से कुछ के नाम हैं गूगल ट्रांसलेट/ ऑनलाइन ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी. ये ऑनलाइन एप्लीकेशनस सर्च किये गए शब्दों की सूची को स्टोर करके रखते हैं. इस फीचर की सहायता से, आप पहले सर्च किये गए शब्दों के अर्थ को बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के भी दोहरा सकते हैं और इससे आपको आपके द्वारा पाए गए कठिन शब्दो को रिमाइंड करने की भी आवश्यकता भी नहीं होगी.
5. मॉक टेस्ट सीरीज का अभ्यास करें: SSC परीक्षा में ग्रामर के अलावा अन्य टॉपिक्स से भी प्रश्नों को पूछा जाता हैं जिसमे One-word Substitution, Idioms/ phrases, Antonyms and Synonyms, Spellings आदि भी शामिल हैं। अत: जटिल विषयों के लिए, आप विभिन्न टेस्ट सीरीज़ का अभ्यास कर सकते हैं. ऐसी अनेकों टेस्ट सीरीज़ बाजार में उपलब्ध हैं जिसमे आपको उच्च कठिनाई स्तर से आसान स्तर के प्रश्न मिल जायेंगे। आप मॉक टेस्ट सीरीज़ या ऑलिव बोर्ड टेस्ट सीरीज़ का अभ्यास कर सकते हैं क्योंकि इनमे स्टैण्डर्ड प्रश्नों को उनके स्पष्टीकरण के साथ प्रदान किया जाता हैं। इन टॉपिक्स की तैयारी के लिए, जितना हो सकें उतने अधिक प्रश्नों को हल करें. आप इस अभ्यास के लिए विभिन्न पुस्तकों को रेफ़र कर सकते हैं.
महिलाओं को SSC की तैयारी क्यों करनी चाहिए?
अत: यदि आपने भली प्रकार से अभ्यास किया है तो आप आसानी से इन क्षेत्रों में काफी अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
6. पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों का अभ्यास करें: क्या आप जानते हैं कि SSC पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के प्रश्नों को आगामी परीक्षाओं में दोहरा सकता है। अत: यदि आपको परीक्षा में ये प्रश्न मिलते हैं तो आप इन पर समय बचा सकते हैं और अन्य सवालों का प्रयास भी कर सकते हैं. इसके अलावा, आपको किसी टॉपिक्स से पूछे गए प्रश्नों का कठिनाई स्तर भी पता चलता हैं. इससे आपको टॉपिक्स की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने में मदद मिलेगी कि किन टॉपिक्स को पहले तैयार करना हैं और किन टॉपिक्स को बाद में पढ़ना चाहिए. अत: पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों की अनदेखी न करें.
7. इंग्लिश भाषा या इंग्लिश सब-टाइटल की फिल्मों को देखना: तैयारी के दौरान, आपको जब भी खाली हो या जब आपको तनाव महसूस हो या आप किसी फिल्म को मनोरंजन के रूप में देखना चाहते हो, तब आपको इंग्लिश भाषा की मूवी को देखना चाहिए. जब आप अंग्रेजी फिल्में देखना शुरू करते हैं, तो शुरू में आप इसे सहजता से नहीं समझ पाते हैं और असहज महसूस करते हैं। तो, इस केस में, आपको इसे बार-बार सुनना चाहिए। यदि फिल्म में नीचे कैप्शन दिया गया है तो आप इसे पढ़कर इसका विश्लेषण करने का प्रयास भी कर सकते हैं। यह आपके उच्चारण और वोकेबुलरी को बेहतर बनाता है और इससे परीक्षा में पैरा-जंबल्स और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को हल करने में भी मदद मिलती है।
8. दैनिक जीवन में इंग्लिश भाषा का प्रयोग: इसके लिए, आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से इंग्लिश भाषा में बात करना शुरू करना चाहिए और इसमें शर्म बिलकुल भी महसूस नहीं करनी चाहिए। इस प्रकार के अभ्यास से दिन-प्रतिदिन आप बेहतर बनेंगे। इस अभ्यास के दौरान, साधारण शब्दों और जिन शब्दों का इस्तेमाल हम अक्सर अपने जीवन में दिन-प्रतिदिन करते हैं, का उच्चारण सुनना प्रारंभ करें और इन शब्दों को वाक्यों में बनाकर बोलने का प्रयास करें. बोलते समय खुद में विश्वास पैदा करें, बोलने में संकोच न करें और अज्ञात शब्दों का बोलते समय उपयोग करने से बचें.
SSC तैयारी के दौरान की जाने वाली 8 सामान्य गलतियां
9. ग्रामर के नियमों में अपवादों को ध्यान में रखें: SSC परीक्षा में आम तौर पर ग्रामर के निर्धारित नियमों के कुछ अपवाद होते हैं और इन पर भी कभी-कभी प्रश्नों को पूछ लिया जाता हैं। इस तरह के सवालों के जवाब देने के लिए आपको महत्वपूर्ण और अधिकतर प्रयोग में आने वाले अपवादों की गहन जानकारी होनी चाहिए। बल्कि जितना हो सकें उतना अधिक से अधिक अपवादों के बारे में जानने की कौशिश करें.
अगर आपको ‘SSC CGL Exam के लिए इंग्लिश की तैयारी कैसे करें’ का यह वीडियो पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर अवश्य करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation