आने वाले महीनों में कई बैंक भर्ती परीक्षाए आयोजित होने वाली हैं। इन परीक्षाओ में से SBI Clerk परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण परीक्षा है क्योकि यह आपको देश के सबसे बड़े कमर्शियल बैंक में जॉब करने अवसर प्रदान करती है। SBI Clerk प्रीलिम्स परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी, जबकि मेन परीक्षा जुलाई के महीने में होगी। इस परीक्षा के लिए तैयारी के लिए आपके करीब 2 महीने का समय है। यहाँ हम SBI Clerk परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे है।
SBI Clerk 2018: एक ड्रीम कैरियर बनाने का सुनहरा मौका
SBI Clerk Exam 2018: कम्पलीट स्टडी प्लान
SBI Clerk परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) में आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, रिजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषयों से प्रश्न पूछे जायेगे, जबकि मेन परीक्षा में उपर्युक्त विषयों के साथ-साथ सामान्य जागरूकता विषय भी शामिल होगा। अतः आपको परीक्षा पास करने के लिए मूल रूप से चार विषयों की तैयारी करनी है।
रिजनिंग एबिलिटी
इस सेक्शन से प्रीलिम्स और मेन दोनों परीक्षाओ में प्रश्न पूछे जायेगे। मेन परीक्षा में, इस सेक्शन में 60 अंक के प्रश्न होंगे, जबकि प्रीलिम्स के लिए इस खंड के लिए आवंटित अंक 35 हैं। इस सेक्शन की तैयारी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इस सेक्शन के सिलेबस और प्रश्नों के पैटर्न को समझना होगा। इसके बाद आप टॉपिक वाइज तैयारी करना शुरू कर सकते है अर्थात किसी एक टॉपिक को पढ़कर उस टॉपिक पर आधारित प्रश्नों को हल करे और उसके बाद उसी टॉपिक के विभिन्न कठिनाई स्तरों वाले प्रश्नों का अभ्यास करे। ऐसा करने पर आप परीक्षा में उस टॉपिक से पूछे गये किसी भी तरह के प्रश्नों को हल करने में समर्थ होंगे। इसी तरह आपको रिजनिंग एबिलिटी के सभी चैप्टर को तैयार करने चाहिए। एक बार सिलेबस पूरा हो जाने पर फुल-लेंथ मॉक टेस्ट की परीक्षा होने तक नियमित रूप से प्रैक्टिस करे। आपको तैयारी के पहले महीने में सिलेबस को पूरा करना चाहिए और बचे-हुए समय में अधिक-से-अधिक मॉक टेस्ट हल करने पर फोकस करना चाहिए।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
यह सेक्शन भी आपको SBI Clerk के प्रीलिम्स और मेन दोनों परीक्षाओ में होगा। इस सेक्शन के लिए आपको उसी रणनीति का अनुसरण करना होगा जो आपने रिजनिंग एबिलिटी के लिए की है। सर्वप्रथम क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के सिलेबस और पिछले कुछ वर्षो में पूछे गये क्वेश्चन के पैटर्न को समझे तत्पश्चात अपना स्टडी प्लान बनाये। एक-एक करके चैप्टर्स को पढ़े और उस पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास करें। अगला सबसे महत्वपूर्ण स्टेप मॉक टेस्ट का अभ्यास करना है सभी चैप्टर्स खत्म होते ही फुल-लेंथ मॉक टेस्ट का अभ्यास करना शुरू कर दे। आपको यह प्रयास करना चाहिए कि पहले महीने में आप सभी चैप्टर्स खत्म कर ले और परीक्षा होने तक का बाकी का समय मॉक टेस्ट के लिए समर्पित करे।
अंग्रेजी भाषा
अंग्रेजी भाषा सभी बैंक भर्ती परीक्षाओ में अनिवार्य विषय है। SBI Clerk परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का पेपर मुख्यतः ग्रामर (व्याकरण) और वोकेबुलरी (शब्दावली) पर आधारित होगा क्योंकि बैंक मुख्य रूप से आपके बेसिक इंग्लिश ग्रामर के ज्ञान और आपकी इग्लिश राइटिंग स्किल का परीक्षण करना चाहता हैं। अंग्रेजी भाषा के लिए अपने डर को अन्दर से निकाल दे और ग्रामर के बेसिक रूल्स को समझने का प्रयास करे। आप किसी भी स्टैण्डर्ड इंग्लिश ग्रामर की बुक उठाइए और एक एक चैप्टर को पढ़ते हुए उन पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास नियमित रूप से कीजिये। और अंत में अपनी तैयारी के आकलन करने के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास करिए।
एसबीआई में नौकरी करते समय विदेशी प्लेसमेंट की संभावनाएं
सामान्य जागरूकता / वित्तीय जागरूकता
इस सेक्शन को तीन भागो; स्टेटिक GK (जनरल नॉलेज), करंट अफेयर्स और बैंकिंग जागरूकता में विभाजित किया जा सकता है। करंट अफेयर्स के लिए, आप जागरण जोश के करंट अफेयर्स सेक्शन की मदद ले सकते है। स्टेटिक GK पढने के साथ-साथ नियमित आधार पर रिवाइज करना भी आवश्यक है। बैंकिंग जागरुकता के लिए आपको नियमित रूप से बैंकिंग न्यूज़ से अपडेट होना चाहिए। और अगली सबसे महत्वपूर्ण बात जितना संभव हो सके मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।
SBI Clerk परीक्षा आप सभी के लिए एक बड़ा अवसर है आपको अपनी तैयारी की रणनीति में व्यवस्थित और स्मार्ट होना चाहिए ताकि आप समय पर सिलेबस को और जितना संभव हो मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सके। याद रखे परीक्षा को क्रैक करने के लिए तथा आपकी तैयारी में मॉक टेस्ट आत्मविश्वास बूस्टर के रूप में कार्य करेगा।
शुभकामनाएं!!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation