hpbose.org results 2024 हिमाचल बोर्ड के 10वीं के परिणाम जारी कर दिया गया है. छात्र अपना परिणाम बोर्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर की मदद से देख सकते है. HPBOSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्र अपना स्कोर कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से देख और डाउनलोड कर सकते है. साथ ही बोर्ड की ओर से पास परसेंटेज एचपीबीओएसई मैट्रिक टॉपर सूची 2024 भी जारी की जाएगी.
Check Here HPBOSE 10th Result 2024 - Declared
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अधिकारीयों की ओर से रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. छात्र नीचे बताये गए स्टेप्स के माध्यम से अपना परिणाम सबसे पहले देख सकते है. 10वीं परिणाम 2024 में छात्र के नाम और विषय-वार अंक सहित सभी डिटेल्स मौजूद होगी जिसे छात्र ध्यानपूर्वक देख सकते है. यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि या विसंगति होती है तो ऐसी स्थिति में छात्र स्कूल प्राधिकरण से संपर्क कर इसमें संशोधन करा सकते है.
यह भी देखें: HPBOSE 10th Compartment Exam 2024: फेल छात्रों को एक और मौका, कब, कैसे और कहां से करें आवेदन
hpbose 10 वीं परिणाम 2024 पास परसेंटेज में आई गिरावट
- 2024: 74.61 प्रतिशत
- 2023: 89.7 प्रतिशत
- 2022: 87.5 प्रतिशत
99.86% के साथ रिद्धिमा शर्मा ने HPBOSE 10th में किया टॉप
रिद्धिमा शर्मा ने हिमाचल बोर्ड के 10वीं की परीक्षा की प्रदेश टॉपर रही, उन्होंने 99.86% अंक हासिल किये. वहीं दूसरे स्थान पर कृतिका शर्मा रही.
नाम | परसेंटेज |
रिद्धिमा शर्मा | 99.86% |
कृतिका शर्मा | 99.71% |
शिवम शर्मा | 99.57% |
धृति टेगटा | 99.57% |
रुशिल सूद | 99.57% |
हिमाचल बोर्ड10वीं रिजल्ट हाईलाइट्स
हिमाचल बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में कुल 91622 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
कुल अभ्यर्थी | 91622 |
अभ्यर्थी उपस्थित हुए | 91130 |
अभ्यर्थी उत्तीर्ण | 67988 |
अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण | 12613 |
कम्पार्टमेंट वाले छात्र | 10474 |
hpbose org com 10th roll number रिजल्ट हुआ आउट hpbose 10 वीं परिणाम 2024 लगभग 95 हजार छात्रों का इंतजार आज ख़त्म हो गया. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के अधिकारी रिजल्ट की घोषणा कर दिए है. छात्र अब अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते है. इस साल कुल 92 छात्र शीर्ष 10 की सूची में हैं, जिनमें से 72 लड़कियां हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला छात्र का इंतजार बढ़ा छात्रों की जानकरी के लिए बता दें कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org डाउन ही गयी है. जैसे ही बोर्ड के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे वैसे ही रिजल्ट लिंक (hp board 10th result 2024) एक्टिव कर दिया जायेगा, जिसके बाद छात्र अपना परिणाम देख सकते है. -Update: 10:42 AM (07 May-2024) hpbose org com 10th roll number:ये है डायरेक्ट लिंकहिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से 10वीं कक्षा के नतीजे बस थोड़ी ही देर में जारी किये जायेंगे. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करके अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते है. बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे जारी किये जायेंगे. -Update: 10:35 AM (07 May-2024) hpbose org login 10th result hpbose org.com 10th छात्रों की बढ़ी धड़कने इस सीज़न में 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में, लड़कियों ने सभी राज्य बोर्डों के लिए लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. एचपी कक्षा 10वीं के नतीजे आज सुबह 10:30 बजे घोषित किये जायेंगे. -Update: 10:30 AM (07 May-2024) hp bose results 2024 10th class मार्कशीट में ये डिटेल्स जरुर वेरीफाई करें छात्रhp bose 2024 दसवीं की परीक्षा में शामिल छात्र रिजल्ट देखने के दौरान अपनी मार्कशीट में नीचे दी गयी डिटेल्स जरुर चेक कर लें. यदि इसमें कोई गलती मिलती है तो छात्रों को स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना होगा.
-Update: 10:19 AM (07 May-2024) |
hpbose 10th result 2022 term 2 परिणाम से असंतुष्ट छात्र क्या करेंएचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल कोई छात्र यदि अपने परिणाम से असंतुष्ट है तो वह निर्धारित शुल्क का भुगतान करके अपने परीक्षा पेपर का पुनर्मूल्यांकन (re-evaluated) या पुनः जांच करा सकता है. -Update: 10:07 AM (07 May-2024) |
hpbose 10th result 2022 roll no कितने नंबर पर छात्र होंगे पासhpbose 10th रिजल्ट 2024 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने जरुरी है. साथ छात्रों को हर विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. यदि कोई छात्र किसी विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल नहीं कर पाते है तो उन्हें hpbose 10th कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल होना होगा. |
पिछले दो वर्षों में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में वृद्धि देखी गई है. पिछले साल यह 89.7 प्रतिशत था और 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.5 प्रतिशत था. |
|
-Update: 09:48 AM (07 May-2024)
एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करके अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते है. साथ ही छात्र अपनी दसवीं की Marksheet भी देख सकते है.
-Update: 09:26 AM (07 May-2024)
एचपी बोर्ड १०थ रिजल्ट २०२४ लिंक लगभग 90% छात्र पास
पिछले साल की बात करें तो 89.7 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए थे. इस साल भी छात्र अच्छे परिणाम के उम्मीद में है. छात्र बोर्ड नतीजे एचपी बोर्ड धर्मशाला की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है.
-Update: 09:21 AM (07 May-2024)
एचपी बोर्ड १०थ रिजल्ट २०२४: result में मिलेगी ये अपडेट एचपी बोर्ड 10वीं के परिणाम अभी बस थोड़ी ही देर में जारी होने वाले है. छात्र एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते है. साथ ही छात्र हर विषय में प्राप्त अंक, पास परसेंटेज सहित सभी डिटेल्स देख सकते है.
-Update: 09:14 AM (07 May)
hpbose.org 10th Result 2024 कहां देखें 10वीं के परिणाम सबसे पहले
हिमाचल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट नीचे दी गयी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर सबसे पहले देख सकते है-
- hpbose.org
- Jagran josh
HPBOSE 10वीं परिणाम 2024 कैसे देखें 10वीं रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल छात्र नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से अपना (HP Board 10th Result 202) परिणाम सबसे पहले देख सकते है-
-
HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें
-
होमपेज के मेनू बार पर HP Board 10th Result 2024 टैब पर क्लिक करें
-
अब छात्र 10th Regular 2nd Term Theory Exam टैब पर क्लिक करें
-
लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
-
अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट कर लें
HP Board 10th Result 2024 पास होने के लिए चाहिए इतने अंक:
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला हिमाचल प्रदेश बोर्ड में प्रत्येक विषय में कुल 100 अंक होते हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित होने के लिए, कक्षा 10वीं के छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंकों की आवश्यकता होती है तभी छात्र को उत्तीर्ण घोषित किया जायेगा, अन्यथा उन्हें कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी. छात्रों की जानकारी के लिए यह भी बता दें कि कम्पार्टमेंट परीक्षा केवल वही छात्र दे सकते है जो एक या दो विषय में फेल हुए है.
HP Board 10th Result 2024, मार्कशीट में ये डिटेल्स जरुर करें चेक
छात्र बोर्ड की रिजल्ट 2024 पर नीचे दी गयी डिटेल्स को जरुर से क्रॉस चेक कर लें-
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- विषय
- प्राप्त अंक
- कुल अंक
- रिजल्ट स्टेटस
HP Board 10th Result 2024 ग्रेडिंग सिस्टम
एचपीबीओएसई 10वीं ग्रेडिंग प्रणाली और छात्र इससे जुड़ी प्रमुख जानकारी छात्र यहां नीचे देख सकते हैं-
ग्रेड | मार्क्स रेंज | ग्रेड पॉइंट |
A1 | 91-100 | 100 |
A2 | 81-90 | 90 |
B1 | 71-80 | 80 |
B2 | 61-70 | 70 |
C1 | 51-60 | 60 |
C2 | 41-50 | 50 |
D | 33-40 | 40 |
E1 | 21-32 | C |
E2 | 00-20 | C |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation