हरि शंकर सिंघानिया स्कूल आफ बिजनेस (HSB) ने प्रोडक्ट मैनेजमेंट में दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम की शुरुआत की है। जून 2024 से प्रोग्राम का पहला बैच शुरू हो जाएगा। इसमें प्रवेश CAT, XAT, GMAT, GRE, और HSB की ओर से आयोजित टेस्ट के आधार पर दिए जाएंगे। प्रोग्राम जयपुर स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी (JKLU) में शुरू किया जाएगा।
जेके टायर के वाइस चेयरमैन व एमडी तथा जेकेएलयू के प्रो चांसलर एचपी सिंघानिया ने एक निजी होटल में कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा, आधुनिक व्यापार जगत तेजी से विकसित हो रहा है और इस रफ्तार से ताल मिलाने के लिए बेहद जरूरी है ’नवाचार’। साथ ही ग्राहकों की अपेक्षाएं भी निरंतर बदल रही हैं, ऐसे में प्रोडक्ट मैनेजमेंट की भूमिका कंपनियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। लेकिन, चिंता की बात यह है कि प्रोडक्ट मैनेजरों के लिए औपचारिक संपूर्ण शिक्षा की कमी है जिसके चलते कंपनियां प्रोडक्ट मैनेजमेंट में निवेश नहीं कर पाती हैं और इससे उनकी वृद्धि नहीं हो पाती।
उद्योग जगत की इस जरूरत को पहचान कर भारत को वैश्विक डिजिटल शक्ति बनाने में योगदान के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। एचएसबी के डायरेक्टर सुजीत कुमार ने कहा, प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के साथ, छात्रों के स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP) और व्यक्तिगत साक्षात्कार भी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, छात्रों के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत जरूरी होगा।
विज्ञान, प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी और गणित क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। आपको बता दें कि छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा में 60 फीसदी ग्रेड होना जरूरी होगा। इसके अलावा कम से कम 2 वर्ष का अनुभव भी प्रवेश के लिए जरूरी होगा। प्रवेश लेने वाले छात्रों को मेरिट और योग्यता के अनुसार स्कोलरशिप भी दी जाएगी। दूसरे वर्ष में छात्रों के लिए 6 महीने का इंटर्नशिप कार्यक्रम होगा। जिससे उन्हें बेहतर प्लेसमेंट मिल सकेगा।
उन्होंने आगे कहा, कि प्रोडक्ट मैनेजमेंट का विषय विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (ISPMA) पाठ्यक्रम के आधार पर विकसित किया गया है, आईएसपीएमए के अध्यक्ष हंस-बर्नड किटलास और बहु-राष्ट्रीय कंपनियों और वित्त पोषित स्टार्टअप के उद्योग विशेषज्ञों द्वारा सिखाया जाएगा। टाइम मैनेजमेंट सिलेबस भारत और विदेशों के प्रमुख बिजनेस स्कूलों के शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा। जबकि लीडरशिप कोर्स मैकिन्से, इंफोसिस आदि संगठनों के अनुभवी पेशेवरों द्वारा पढ़ाया जाएगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर उपस्थित जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी और जेकेएलयू के प्रो-चांसलर डॉ. आरपी सिंघानिया ने कहा, "प्रोडक्ट मैनेजमेंट एक विशिष्ट विषय है जो कारोबारी रणनीति, डिजाइन, सेल्स, मार्केटिंग व प्रौद्योगिकी से अलग है। इस कोर्स को इस तरह तैयार किया गया है कि छात्र अत्याधुनिक व उद्योग उपयोगी कौशल सीख कर जानकारी युक्त कारोबारी फैसले लेने में सशक्त हो सकें। इस अवसर पर जेकेएलयू के कुलपति डा. धीरज सांघी विशेषतौर पर मौजूद रहे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation