केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को इस साल के लिए सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हालांकि जहाँ कई छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है वहीँ कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक नहीं ला पाए। जिन विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में कम स्कोर किया है उनके लिए यूपीएससी टॉपर अपनी कहानी लेकर आए हैं जिसमे वह अपने सीबीएसई के परिणाम में ख़राब प्र्दशन के बावजूद जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं।
ट्विटर पर की 12वीं बोर्ड की मार्कशीट शेयर
In my 12th exams, I got 24 marks in Chemistry - just 1 mark above passing marks. But that didn't decide what I wanted from my life
— Nitin Sangwan, IAS (@nitinsangwan) July 13, 2020
Don't bog down kids with burden of marks
Life is much more than board results
Let results be an opportunity for introspection & not for criticism pic.twitter.com/wPNoh9A616
आईएएस नितिन सांगवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी 12वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा की “मेरी 12 वीं की परीक्षा में, मुझे केमिस्ट्री में 24 अंक मिले - उत्तीर्ण अंकों से सिर्फ 1 अंक ज़्यादा। लेकिन इस बात ने यह तय नहीं किया कि मैं अपने जीवन से क्या चाहता था। विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने के बोझ के नीचे नहीं दबाना चाहिए। बोर्ड के परिणाम ही जीवन का आधार नहीं है। परिणाम को आत्मनिरीक्षण के अवसर की तरह लेना चाहिए और आलोचना से बचना चाहिए।”
UPSC सिविल सेवा 2015 बैच के IAS अफसर हैं नितिन सांगवान
नितिन सांगवान हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT मद्रास से MBA की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद उन्हें Infosys चंडीगढ़ में प्लेसमेंट मिल गया। इसी दौरान नितिन ने UPSC की तैयारी करने का फैसला किया। उन्होंने UPSC 2015 में 28वीं रैंक हासिल की थी और उस समय वह IRS के पद पर कार्यरत थे। नितिन ने कभी अपने 12वीं के खराब प्रदर्शन को जीवन का आधार नहीं बनाया और निरंतर मेहनत करते रहे जिसका नतीजा है की आज वह एक सफल IAS अधिकारी हैं। वह वर्तमान में स्मार्ट सिटी, अहमदाबाद, गुजरात के उप नगर आयुक्त और सीईओ के रूप में तैनात हैं।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने की सराहना
Very powerful and much needed message from IAS officer @nitinsangwan on a day when marks obtained are making families happy or sad.
— Manish Sisodia (@msisodia) July 14, 2020
Life is about confidence and courage, marks in one exam can't be guarantee for success or failure. https://t.co/CsKpFGXJZR
श्री सिसोदिया ने ट्वीट किया, "आईएएस अधिकारी @nitinsangwan का ऐसे दिन पर बहुत शक्तिशाली संदेश जिस दिन विद्यार्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंक परिवारों को खुश या दुखी कर रहे हैं। जीवन आत्मविश्वास और साहस के बारे में है, एक परीक्षा में अंक सफलता या असफलता की गारंटी नहीं हो सकते हैं,"
गौरतलब है की अक्सर जो विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में किसी कारणवश अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते उन्हें अक्सर परिवार और समाज के तानों का सामना करना पड़ता है। परन्तु नितिन सांगवान द्वारा दिए गए सन्देश इस बात का प्रतीक हैं की यदि व्यक्ति में प्रतिभा और कुछ कर दिखाने की क्षमता है तो कोई भी बाधा और मार्कशीट व्यक्ति का भविष्य तय नहीं करती।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation