IBPS Exam Calendar 2020-21: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर IBPS वार्षिक परीक्षा कैलेंडर 2020-21 जारी कर दिया है. कैलेंडर में IBPS PO 2020, IBPS Clerk 2020, IBPS RRB 2020 और IBPS SO 2020 प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा की तिथियां शामिल हैं. कैलेंडर के अनुसार, आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2020 में आयोजित की जाएगी वहीँ दूसरी तरफ आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि आईबीपीएस द्वारा सभी श्रेणी के पदों पर भर्ती जैसे आईबीपीएस क्लर्क, पीओ, आरआरबी के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) का पालन किया जाएगा, इसलिए, जो उम्मीदवार सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी बैंक की नौकरी पाना चाहते हैं, उन्हें इन परीक्षाओं में शामिल होना होगा. बैंकिंग क्षेत्र में तैयारी कर रहे छात्रों को तिथियों पर एक नज़र अवश्य डालनी चाहिए ताकि वे दिए गए समय के भीतर तैयारी की रणनीति बना सकते हैं.
आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर पीडीएफ 2020 के अनुसार, आईबीपीएस आरआरबी पीओ / क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2020 में परीक्षा शुरू होगी. उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका से आईबीपीएस कैलेंडर देख सकते हैं. नीचे आईबीपीएस द्वारा जारी किये गए कैलेंडर में निम्न परीक्षाओं के शिड्यूल जारी किये गए हैं-
- IBPS PO
- IBPS Clerk
- IBPS RRB PO
- IBPS RRB Clerk
- IBPS SO
IBPS Exam Calendar 2020-21
परीक्षा | प्रारंभिक परीक्षा तिथि | मुख्य परीक्षा तिथि |
IBPS RRB 2020 PO/क्लर्क (ऑफिसर स्केल I, II, III एवं ऑफिस असिस्टेंट) | 1 अगस्त 2020 2 अगस्त 2020 8 अगस्त 2020 9 अगस्त 2020 16 अगस्त 2020 | RRB PO - 13 सितम्बर 2020 RRB क्लर्क- 19 सितम्बर 2020 |
IBPS RRB ऑफिसर स्केल II and III | 13 सितम्बर 2020 | |
IBPS PO 2020 | 3 अक्टूबर 2020 4 अक्टूबर 2020 10 अक्टूबर 2020 | 28 नवम्बर 2020 |
IBPS क्लर्क 2020 | 12 दिसम्बर 2020 13 दिसम्बर 2020 19 दिसम्बर 2020 | 24 जनवरी 2021 |
IBPS SO | 26 दिसम्बर 2020 27 दिसम्बर 2020 | 30 जनवरी 2021 |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation