एग्रीकल्चरल टेक्नोलोजी एप्लीकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट में यंग प्रोफेशनल सहित अन्य रिक्तियां

Oct 4, 2018, 17:58 IST

आईसीएआर-एग्रीकल्चरल टेक्नोलोजी एप्लीकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (एटीएआरआई) ने यंग प्रोफेशनल ,डाटा एंट्री ऑपरेटरों सहित अन्य  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 08/09 अक्टूबर 2018 (पदों के अनुसार) को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.

ICAR-ATARI DEO & Other Posts
ICAR-ATARI DEO & Other Posts

आईसीएआर-एग्रीकल्चरल टेक्नोलोजी एप्लीकेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट (एटीएआरआई) ने यंग प्रोफेशनल ,डाटा एंट्री ऑपरेटरों सहित अन्य  पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 08/09 अक्टूबर 2018 (पदों के अनुसार) को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में  उपस्थित हो सकते हैं.

इंटरव्यू की तिथि:

रिसर्च एसोसिएट एंड सीनियर रिसर्च फेलो: 08 अक्टूबर 2018

यंग प्रोफेशनल -1 और डाटा एंट्री ऑपरेटर: 09 अक्टूबर 2018

पदों का विवरण

रिसर्च एसोसिएट - 01 पद

डाटा एंट्री ऑपरेटर - 03 पद

यंग प्रोफेशनल - 01 पद

सीनियर रिसर्च फेलो - 02 पद

योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

रिसर्च एसोसिएट: एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन,एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीबिज़नेस मैनेजमेंट में पीएच.डी. तथा सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री और पर्याप्त अनुभव होनी चाहिए.

डाटा एंट्री ऑपरेटर: मान्यता प्राप्त संगठन से ग्रेजुएट तथा कंप्यूटर में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए.

अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.

आयु सीमा

जनरल: पुरुष -35 वर्ष , महिला -40 वर्ष

ओबीसी / एससी / एसटी: पुरुष -40वर्ष , महिला -45 वर्ष

 

आवेदन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिसूचना के बताये गये कार्यक्रम के अनुसार 08/09 अक्टूबर 2018 को (पदों के अनुसार) इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं-आईसीएआर-एटीएआरआई, जोन-IX, जेएनकेवीवीवी कैंपस, अधरताल, जबलपुर - 482004 (एमपी).

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन

Rojgar Samachar eBook

यह भी पढ़ें: भारत दर्शन

इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स

Manish Kumar
Manish Kumar

Assistant Content Manager

A Journalist and content professional with 13+ years of experience in Education and Career Development domain in digital and print media. He has previously worked with All India Radio (External Service Division), State Times and Newstrackindia.com. A Science Graduate (Hons in Physics) with PGJMC in Journalism and Mass Communication. At Jagranjosh, he used to create content related to Education and Career sections including Notifications/News/Current Affairs etc. He can be reached at manish.kumarcnt@jagrannewmedia.com.

.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News