आइसीएआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ऑन जूट एण्ड एलाइड फाइबर टेक्नोलॉजी (ICAR-NIRJAFT) ने सीनियर रिसर्च फेलो व अन्य 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 09 मई एवं 22 मई को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
- वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि – 09 मई एवं 22 मई 2017
ICAR-NIRJAFT में पदों का विवरण
- यंग प्रोफेशनल -II – 01 पद
- सीनियर रिसर्च फेलो – 01 पद
- सीनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
- ऑफिस असिस्टेंट - 01 पद
योग्यता मानंदड
शैक्षणिक योग्यता
- यंग प्रोफेशनल -II – एग्रीकल्चर/टेक्सटाइल के किसी विषय में मास्टर्स डिग्री.
- आइटीएमयू प्रोजेक्ट के लिए सीनियर रिसर्च फेलो- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर साइंस या टेक्नोलॉजी में एमएससी या समकक्ष मास्टर्स डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा
- यंग प्रोफेशनल -II – 21-45 वर्ष
- सीनियर रिसर्च फेलो – 35 वर्ष पुरुष; 40 वर्ष महिला
- ऑफिस असिस्टेंट - 30 वर्ष
ICAR-NIRJAFT में आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार 09 मई एवं 22 मई को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने साथ आवेदन (बॉयो डाटा), सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं स्व-प्रमाणित प्रतियां एवं कलर फोटोग्राफ साथ ले जाना होगा.
इंटरव्यू का वेन्यू है – निदेशक कार्यालय, आइसीएआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ऑन जूट एण्ड एलाइड फाइबर टेक्नोलॉजी (आइसीएआर – एनआइआरएएफटी), 12, रीजेंट पार्क, कोलकाता -700040.
Dr. YSRHU में सहायक प्रोफेसर के 77 पदों के लिए निकली वेकेंसी
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation