आइसीएआर - नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर बनाना (एनआरसीबी) ने जेआरएफ व यंग प्रोफेशनल – I और टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू की घोषणा की हैं. योग्य उम्मीदवार 10 व 11 नवंबर 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि:
- जूनियर रिसर्च फेलो, टेक्निकल असिस्टेंट: 10 नवंबर 2016
- यंग प्रोफेशनल –I: 11 नवंबर 2016
पदों का विवरण:
- जूनियर रिसर्च फेलो: 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट: 01 पद
- यंग प्रोफेशनल –I: 01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
- जूनियर रिसर्च फेलो: हॉर्टिकल्चर/एग्रीकल्चर में प्रथम श्रेणी में एमएससी या लाइफ साइंस/बॉयोटेक्नोलॉजी में एमएससी और नेट परीक्षा उत्तीर्ण और दो वर्ष का रिसर्च का अनुभव या प्रोफेशनल कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन (एमटेक) या पीएचडी (लाइफ साइंस).
- टेक्निकल असिस्टेंट: प्रथम श्रेणी में एमएससी (बॉटनी) / एमएससी (बॉटनी) /एमएससी (बॉयोकेमेस्ट्री/प्लांट बॉयोटेक्नोलॉजी/एग्रीकल्चर बॉयोटेक्नोलॉजी सहित लाइफ साइंसेस) / या बॉयोटेक्नोलॉजी स्पेशियलाइजेशन के साथ एमएससी (हॉर्टिकल्चर).
- यंग प्रोफेशनल –I: प्रथम श्रेणी में बीएससी (एग्रीकल्चर / हॉर्टिकल्चर/ संबंधित विज्ञान) या बीएसएसी (किसी अन्य बॉयोलॉजिकल साइंस में).
आयु सीमा:
- जूनियर रिसर्च फेलो, टेक्निकल असिस्टेंट: अधिकतम आयु सीमा पुरूषों के लिए 35 वर्ष व महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष.
- यंग प्रोफेशनल –I: अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष.
आवेदन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवार 10 व 11 नवंबर 2016 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation