हमारा देश डिजिटल इंडिया की ओर तेजी से अग्रसर होता जा रहा है। पहले जहाँ लोग अपने साथ बड़े और भारी वॉलेट और पर्स लेकर साथ चला करते थे, वहीं अब इसकी जगह ई-वॉलेट और कई तरह के ई-पेमेंट्स ऐप ने ले लिया है। अब हर तरह के रीचार्ज, भुगतान और मनी ट्रांसफर जैसे काम के लिए ई-पेमेंट का इस्तेमाल आसानी से किया जा रहा है। अब ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फ़ोन से ही किसी भी तरह का भुगतान करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए भारत में भारत पे, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे मोबाइल ऐप्स उपलब्ध हैं। डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक ने एक नए ऐप को लॉन्च किया है, जिसका नाम है- imobile pay.
आईसीआईसीआई बैंक ने इस immobile ऐप को बहुत ही यूजर-फ्रैंडली डिजाइन किया है। इसकी सहायता से किसी भी यूपीआई आईडी पर भुगतान, रीचार्ज और मनी ट्रांसफर का काम किया जा सकता है। इसके अलावा और भी कई तरह के डिजिटल भुगतान और रिचार्ज-संबंधी काम किए जा सकते हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि किसी अन्य बैंक के ग्राहक भी इसका इस्तेमाल सभी तरह के डिजिटल भुगतान और रीचार्ज जैसी सेवाओं के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा imobile ऐप पर इंस्टेंट बैंकिंग सेवाओं जैसे- निवेश, ऋण, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,और यात्रा कार्ड इत्यादि को प्रदान किया जा रहा है।
इस ऐप के माध्यम से यूपीआई आईडी को हमेशा याद रखने की जरूरत भी नहीं है। इसके बगैर ही लेन-देन और डिजिटल भुगतान का काम आसानी से किया जाएगा। इसके साथ ही इस ऐप की मदद से ग्राहक किसी भी अन्य पेमेंट ऐप के क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं। या किसी प्रकार का बिल जमा कर सकते हैं। कुल मिलाकर imobile pay ऐप डिजिटल पेमेंट को बहुत ही आसान बनाता है। डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में imobile ऐप का उल्लेखनीय योगदान होगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से कई सारी गतिविधियां ऑनलाइन हो रही हैं। इस प्रकार कैसीनो सेक्टर भी अब तेजी से ऑनलाइन शिफ्ट हो रहा है।भारत में ऑनलाइन कैसीनो का कारोबार बहुत ही ज्यादा प्रचलित है। भारत के सिक्किम और गोवा जैसे राज्यों में लीगल रूप से कैसीनो का कारोबार चलाया जाता है। यहाँ की सरकारों को इससे काफी ज्यादा टैक्स भी प्राप्त होता है।
कोरोना वायरस के कारण अन्य सभी गतिविधियों की तरह कैसीनो का कारोबार भी ऑनलाइन शिफ्ट हो गया है। मतलब जुआ अब ऑनलाइन खेला जा रहा है। इसके लिए हमारे सामने अब कई सारे ऑनलाइन कैसीनो के ऑप्शन उपलब्ध हैं।
ऑनलाइन जुआ खेलना अब बहुत ही आसान हो गया है। इसके लिए सबसे ऑनलाइन कैसीनो की साइट पर जाना होता है और वहाँ एक न्यूनतम राशि जमा करने के बाद आप किसी भी गेम का चयन कर जुआ खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं। imobile pay का इस्तेमाल भी ऑनलाइन जुआ खेलने के लिए निकासी जैसे काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Disclaimer: The information provided in this Notification is solely by 10cric. Jagranjosh.com bears no representations or warranties of any kind, express or implied, about the completeness, accuracy, reliability, suitability or availability with respect to the information. Individuals are therefore suggested to check the authenticity of the information.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation