ICMR –नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन (NIN) ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स हेतु कंसल्टेंट (प्रशासन और लेखा) और साइंटिस्ट ‘ई’/‘सी’) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद पूर्णत: अस्थायी आधार पर, प्रारंभ में 01 वर्ष की अवधि के लिए हैं, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 07 अगस्त 2017 को सायं 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 अगस्त 2017 को सायं 05:00 बजे तक.
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
•कंसल्टेंट(प्रशासन और लेखा) – 01 पद.
•साइंटिस्ट‘ई’ (हेल्थ इकोनॉमिस्ट) - 01 पद.
•साइंटिस्ट‘ई’ (एनालिटिकलकैमिस्ट) – 01 पद.
•साइंटिस्ट‘सी’ (सोशोलोजिस्ट) – 01 पद.
•साइंटिस्ट‘सी’ (एन्थ्रोपोलॉजिस्ट) – 01 पद.
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
कंसल्टेंट(प्रशासन और लेखा) : संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री.
साइंटिस्ट ‘ई’ (हेल्थ इकोनॉमिस्ट/एनालिटिकल कैमिस्ट)/साइंटिस्ट ‘सी’ (सोशोलोजिस्ट/एन्थ्रोपोलॉजिस्ट) : उपयुक्त अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री या स्नातकोत्तर डिग्री के साथ संबंधित विशेषज्ञता में पीएचडी की डिग्री
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता/अनुभव और प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना पूर्ण बायोडाटा और अन्य जानकारी देते हुए आवेदन कर सकते हैं और अन्य अपेक्षित दस्तावेजों तथा नवीनतम फोटोग्राफ के साथ अपने आवेदन-पत्र 07 अगस्त 2017 को सायं 05:00 बजे तक कार्यालय, निदेशक, आईसीएमआर – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन (एनआईएन), तरनाका, हैदराबाद – 500 007 को भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
CBI ऑफिसर कैसे बनें? जानें क्या है आवश्यक योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न एवं सैलरी
हिमाचल प्रदेश PSC ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, जल्द करें आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने खोला नौकरियों का पिटारा; 5696 राजस्व क्लर्क, पुलिस सब-इंस्पेक्टर व अन्य

Comments
All Comments (0)
Join the conversation