इफ्फको(IFFCO) ने कृषि स्नातक प्रशिक्षु (एजीटी), लेखा कार्मिक और स्नातक इंजीनियर एप्रेंटिसशिप के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 21 अप्रैल 2017तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :21 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
•कृषि स्नातक प्रशिक्षु (एजीटी – 01 पद
•लेखा कार्मिक – 01 पद
•स्नातक इंजीनियर एप्रेंटिसशिप– 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता
कृषि स्नातक प्रशिक्षु (एजीटी) : अभ्यर्थियों के पास प्रत्येक सेमेस्टर में 60 प्रतिशत अंकों के साथ चार वर्षीय बीएससी (कृषि) की पूर्णकालिक नियमित डिग्री होनी चाहिए और उन्हें राज्य की स्थानीय भाषा अच्छी तरह से पढ़नी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए.
लेखा कार्मिक : अभ्यर्थियों ने बीकॉम उत्तीर्ण करने के बाद सीए (इंटर)/आईसीएमए (इंटर) पूर्ण किया होना चाहिए और उन्हें किसी बड़े/प्रतिष्ठित संगठन में आर्टिकलशिप की अवधि को छोड़कर वित्त और लेखा में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
स्नातक इंजीनियर एप्रेंटिसशिप: अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कैमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के अनुशासनों में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2017 है.
विस्तृत अधिसूचना
कृषि स्नातक प्रशिक्षु पद
लेखा कार्मिक पद
स्नातक इंजीनियर एप्रेंटिसशिप पद
अन्य नौकरियां:
डाक विभाग में 1800+ वेकेंसी, 10वीं पास है तो शीघ्र करें आवेदन
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-04 अप्रैल 2017: HECL सहित अन्य संगठनों में निकली 6300+ वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation