भारतीय प्रौद्योगिकी संसथान (आईआईटी), जोधपुर ने संविदा, प्रतिनियुक्ति या नियमित आधार पर निष्पादन-आधारित जूनियर टेक्नीशियन, जूनियर असिस्टेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 1 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
- आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :1मई2017
पदों का सार :
- असिस्टेंट वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट : 01 पद
- तकनीकी अधिकारी : 01 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) : 01 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन ऑफिसर : 02 पद
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) : 01 पद
- जूनियर सुपरिंटेंडेंट : 02 Posts
- जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) : 02 पद
- जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकलइंजीनियरिंग) : 01 पद
- जूनियर टेक्नीशियन (सिविल इंजीनियरिंग) : 02 पद
- जूनियर टेक्नीशियन (मैटीरियल्स इंजीनियरिंग) : 02 पद
- जूनियर टेक्नीशियन (फिजिक्स) : 01 पद
- जूनियर टेक्नीशियन (कैमिस्ट्री) : 01 पद
- जूनियर असिस्टेंट : 02 पद
आयु-सीमा :
- असिस्टेंट वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट, तकनीकी अधिकारी, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) : 50 वर्ष
- असिस्टेंट लाइब्रेरी इन्फॉर्मेशन ऑफिसर : 35 वर्ष
- जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियरसुपरिंटेंडेंट : 32 वर्ष
- जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैटीरियल्स इंजीनियरिंग, फिजिक्स, कैमिस्ट्री) : 27 वर्ष
शैक्षिक योग्यता :
असिस्टेंट वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट :अभ्यर्थियों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक के साथ 2 वर्ष का अनुभव या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री के साथ न्यूनतम 6 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य : रु. 500/- (अप्रतिदेय)
अभ्यर्थियों को रु.5,400 और अधिक के ग्रेड-वेतन वाले पदों के लिए रु.500 और अन्य पदों के लिए रु.250 के शुल्क का भुगतान करना होगा.एससी/एसटी/शारीरिक रूप से विकलांग/भूतपूर्व सैनिक की श्रेणियों के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 1 मई 2017 तक ऑनलाइन पद्धति से आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों तथा फीस की मूल रसीद के साथ अपने आवेदन-पत्र 8मई2017तक प्रभारी अधिकारी, भारती कार्यालय, आईआईटीजोधपुर, ओल्डरेजीडेंसी रोड, रातानाड़ा, जोधपुर–342011, राजस्थान को भेज सकते हैं. लिफाफे के शीर्ष पर आवेदित पद का नाम लिखना आवश्यक है.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा, प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
5100+ टॉप सरकारी नौकरी, इसी सप्ताह के अंदर करें आवेदन
पोस्टमैन, डिस्पैच राइडर, केयरटेकर, ASI, टीचिंग भर्ती
950+ टीचर जॉब्स: हिंदी, गणित, सोशल स्टडीज, मेडिकल समेत विभिन्न विषयों के लिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation