आइसीएसआर-सेंटर फॉर इंड्रस्ट्रियल कंसल्टेंसी एण्ड स्पोन्सर्ड रिसर्च, आइआइटी, मद्रास ने प्रोजेक्ट एसोशिएट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माद्यम से 10 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण
विज्ञापन सं.: आइसीएसआर/पीआर/विज्ञा. 46/2018, दिनांक: 27/12/2018
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जनवरी 2019
पदों का विवरण
प्रोजेक्ट एसोसिएट -01 पद
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवारों को बीटेक /बीई /एमई (ईसीई/आइएण्डसी) उत्तीर्ण होना चाहिए.
- वैध गेट स्कोर.
- विभिन्न प्रोग्रामिंग लैग्वेजेस की अच्छी नॉलेज और अनुभव होना चाहिए.
सैलरी
रु.21,500/-प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://icsris.iitm.ac.in/recruitment/ के माध्यम से 10 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation