भारतीय वायुसेना ने मुख्यालय पूर्वी वायु कमान के अंतर्गत ग्रुप सी सिविलियन पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर (11 दिसंबर 2017 तक) आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
- आवेदनपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर (11 दिसंबर 2017 तक).
पदों का विवरण :
- एलडीसी (निम्न श्रेणी लिपिक) – 3 पद
- स्टोर कीपर – 4 पद
- सफाईवाला – 18 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)– 32 पद
- मेसस्टाफ – 65 पद
- कुक – 5 पद
- बढ़ई – 4 पद
- धोबी – 2 पद
- वार्ड सहायिका/आया – 1 पद
- पेंटर – 2 पद
- वल्केनाइजर – 2 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- एलडीसी – किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंगस्पीड.
- स्टोरकीपर – किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण.
- मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमटीएस)/मेसस्टाफ/सफाईवाला/धोबी/वार्ड सहायिका/आया/वल्केनाइजर – किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण.
- कुक –10वीं कक्षा उत्तीर्ण और ट्रेड में छह महीने का अनुभव या समान योग्यता के साथ भूतपूर्व सैनिक.
- बढ़ई/पेंटर – किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष और उपयुक्त या सदृश क्षेत्र या ट्रेड में आईटीआईसर्टिफिकेट प्राप्त किया हो.
आयु-सीमा :18 से 25 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र संबंधित दस्तावेजों के साथ किसी भी वायुसेना केंद्र को रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर (11 दिसंबर 2017 तक) प्रस्तुत कर सकते हैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation