Indian Navy SSR AA Result 2020: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने आज यानी 19 मार्च 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट (joinindiannavy.com) पर सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) एवं आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA) के लिए ऑनलाइन टेस्ट का परिणाम जारी कर दिया है. वैसे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे इंडियन नेवी के वेबसाइट पर जाकर Indian Navy SSR AA Result 2020 देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि इंडियन नेवी द्वारा अगस्त 2020 बैच (AA SSR) के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर दिए लिंक “INET Results for AA / SSR Aug 2020 and MR Oct 2020 Batches uploaded” पर क्लिक कर Indian Navy SSR AA Result 2020 देख सकते हैं.
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने Indian Navy SSR AA Result 2020 का लिंक नीचे दिया है. उम्मीदवार को लिंक पर क्लिक करने के बाद आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे की रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस एवं पासवर्ड दर्ज करने होंगे. सफलता पूर्वक लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार Indian Navy SSR AA Result 2020 देख सकते हैं.
कैसे करें Indian Navy SSR AA Result 2020 डाउनलोड:
- सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन नेवी के ऑफिशियल वेबसाइट (joinindiannavy.com) पर विजिट करें.
- इसके बाद होम पेज के दाहिने कोने पर दिए गये लॉग इन टैब पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जहाँ पर उम्मीदवार को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल भरने होंगे.
- इसके बाद लिंक ‘View Result for SSR, AA’ पर क्लिक करना है.
- इसके बाद उम्मीदवार अपने स्क्रीन पर Indian Navy SSR AA Result 2020 देख पाएंगे.
- भविष्य के लिए उम्मीदवार Indian Navy SSR AA Result 2020 का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना SSR AA परीक्षा का आयोजन फरवरी 2020 में आयोजित किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) के लिए उपस्थित होना होगा. भारतीय नौसेना के SSR AA AA PFT में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
आधिकारिक सूचना के अनुसार "लगभग 8000 उम्मीदवारों को पीएफटी और प्रारंभिक भर्ती मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पीएफटी और प्रारंभिक भर्ती मेडिकल परीक्षा के लिए केंद्रों का आवंटन भारतीय नौसेना के विवेक पर होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation