भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने चीफ लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन एवं असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 3 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 31 मई 2017 तक भेज सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन संख्या - आरईसी-4/2017-1 कोलकाता
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 मई 2017
पदों का विवरण -
- चीफ लाइब्रेरियन पद - 1 पद
- डिप्टी लाइब्रेरियन - 1 पद
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 1 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
- चीफ लाइब्रेरियन पद - लाइब्रेरी साइंस/ इंफ़ोर्मेटिक्स साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन में स्नातकोत्तर उपाधि.
- डिप्टी लाइब्रेरियन - लाइब्रेरी साइंस/ इंफ़ोर्मेटिक्स साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन में स्नातकोत्तर उपाधि
- असिस्टेंट लाइब्रेरियन - लाइब्रेरी साइंस/ इंफ़ोर्मेटिक्स साइंस/ डॉक्यूमेंटेशन में स्नातकोत्तर उपाधि और लाइब्रेरी के कंप्यूटरीकरण के ज्ञान के साथ निरंतर अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा - 55 वर्ष
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म, सीनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, पर्सनल यूनिट, 203, बी.टी.रोड, कोलकाता 700108 के पते पर 31 मई 2017 तक भेज सकते हैं.
सीपीसीएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य 56 पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है? तो 30 जून के पहले करें आवेदन
DTCP, आंध्र प्रदेश में डिप्लोमा एपेंटिस के 252 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation