इन्टरव्यू कॉल के लिए कितना माथा पच्ची करना पड़ता है यह बात नौकरी की तैयारी कर रहे हर उम्मीदवार को पता है. लेकिन जरा सोचिये इन्टरव्यू के दौरान आप बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहें हैं और आपके चयनित होने की भी संभावना है तभी आपसे अपना रेज्यूमे या फिर अन्य कोई डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए कहा जाता है और आप उसे घर भूल आये हैं. एक क्षण में आपके सारे उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा और आपका सारा श्रम बेकार चला जायेगा अतः हमेशा इन्टरव्यू देते समय नीचे दिए गए वस्तुओं की जाँच अवश्य कर ले .
कवर लेटर
आपकी संक्षिप्त जानकारी के अतिरिक्त आपके विषय में विस्तार से जानने के लिए इन्टरव्यूअर आपसे कवर लेटर की डिमांड जरुर करेगा.क्योंकि कवर लेटर में हम अपनी सारी उपलब्धियों,योग्यताओं और अनुभवों का वर्णन संक्षिप्त रूप से किये होते हैं. अतः इन्टरव्यू के लिए जाते समय सबसे पहले कवर लेटर को अपने पास रखें .
रेज्यूमे की अतिरिक्त कॉपी
इन्टरव्यू समाप्त होने के बाद कुछ औपचारिकतायें कम्पनी की एचआर द्वारा पूरी की जाती है तथा वे आपसे आपके रेज्यूमे की कॉपी है यह जानने के बाद आपको इंतजार करने के लिए कहते हैं. लेकिन अगर आपके पास रेज्यूमे की अतिरिक्त कॉपी नहीं है तो स्थिति ऐसी नहीं होगी. एच आर आपसे रेज्यूमे पुनः लाने या फिर अन्य गतिविधियों के लिए अगले दिन की तारीख निर्धारित कर सकता है. यह आपकी गैर जिम्मेदार व्यक्तित्व को दर्शाता है जो कभी कभी नौकरी पाने के मार्ग में बहुत बड़ी बाधा बन सकता है. अतः इन्टरव्यू के लिए जाते समय रेज्यूमे की अतिरिक्त कॉपी अवश्य लेकर जाएं.
फ़ोल्डर
कभी कभी जीवन में व्यवस्थित होने से ज्यादा व्यवस्थित दिखना जरुरी होता है. अगर आप इन्टरव्यू के लिए जा रहें हैं तो आपने आप को हर मामल में व्यवस्थित रखें वशेष रूप से अपने ड्रेसिंग सेन्स और डॉक्यूमेंट के मामले में. डॉक्यूमेंट की सुरक्षा के लिए उसे हमेशा फोल्डर में रखें. एक क्षण को यह मान लीजिये की आप जिस जगह पर इन्टरव्यू देने जा रहे हैं वहां अचानक वारिश होने लगी तो तब आप क्या करेंगे? आपके सारे डॉक्यूमेंट गिले हो जायेंगे लेकिन अगर आपने उसे फोल्डर में रखा है तो ना ही सिर्फ वे सुरक्षति रह पायेंगे बल्कि आपके व्यवस्थित व्यक्तित्व का परिचय भी देंगे जो आपके लिए इन्टरव्यू के दौरान लाभदायक सिद्ध होगा.
कलम
अगर आप इन्टरव्यू के दौरान फॉर्म भरते समय इधर उधर या फिर एचआर से पेन मांगते फिरते हैं तो यह आपकी गलत छवि को प्रदर्शित करता है. इससे आपको इन्टरव्यूअर आपको स्वाभाविक रूप से लापरवाह, अव्यावहारिक और यहां तक कि अनुशासनहीन व्यक्ति के रूप में देख सकते हैं.यह आपके रिजेक्शन के लिए एक पर्याप्त कारण हो सकता है. अतः एक पेन हमेशा अपने साथ रखें .
नोटपैड
इन्टरव्यू के दौरान कभी कभी किसी शब्द की स्पेलिंग, किसी जगह की मैप या फिर डायरेक्शन बताने की जरुरत पड़ती है.अतः जब आपसे इन्टरव्यूअर अचानक आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों को नोट करने के लिए कहें तो आप उसका चेहरा देखते न रह जाएं बल्कि उसी समय अपना नोट पैड निकालकर उसे नोट करें. इससे आपका प्रोफेशनलिज्म दीखता है और आपकी सेलेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. अतः इन्टरव्यू देने जाते समय अपने साथ एक नोट पैड अवश्य रखें.
फोन
यूँ तो इन्टरव्यू के दौरान मोबाइल फोन साइलेंट या स्विच ऑफ रखने की सलाह दी जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इन्टरव्यू देने जाते समय अपना मोबाइल ही नहीं ले जाएं. सोचिये अगर आपका इन्टरव्यूअर आपसे आपके द्वारा रिफरेन्स में दिए गए व्यक्ति को फोंन लगाने के लिए कहता है और आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप हक्का बक्का से रह जायेंगे. कभी कभी यह घटना आपके द्वारा रिफरेन्स में गलत नाम दिए जाने की ओर भी संकेत करती है.
अतः भले ही इन्टरव्यू के दौरान मोबाइल फोन ऑफ रखना हो लेकिन उसे लेकर अवश्य जाएं.
निष्कर्ष
अतः नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने जाते समय इन जरुरी सामानों की जाँच अवश्य कर लेनी चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में हमें इस बात का एहसास न हो कि इस वजह से हमारा सेलेक्शन नहीं हो सका.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation