भारत की सर्वश्रेष्ठ शिक्षण वेबसाइट जागरण जोश इस साल भारत के काबिल और प्रतिभाशाली छात्रों और शिक्षकों के लिए जागरण जोश शिक्षा पुरस्कारों का शुभारंभ कर रही है. ये पुरस्कार ऐसे छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने कोविड - 19 महामारी के बावजूद पढ़ाई-लिखाई रुकने नहीं दी और घर रह कर भी ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सोशल मीडिया जैसी सुविधाओं का प्रयोग करके शिक्षा जारी रखने का बेहतरीन प्रदर्शन किया. हालांकि, कोरोना वायरस के कारण 2020 साल भारत सहित पूरी दुनिया के सामने सभी क्षेत्रों में काफी चुनौतियां लेकर आया लेकिंन, भारत में शिक्षा के क्षेत्र में, विशेषकर ऑनलाइन शिक्षण में, कर्मठ शिक्षकों और होनहार छात्रों के सहयोग से निरंतरता कायम रही.
अगर आप भी एक ऐसे ही छात्र, शिक्षक या फिर, शिक्षा विशेषज्ञ हैं जिन्होनें वर्ष 2020 के कोरोना-काल में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी क्रिएटिविटी और इनोवेशन के माध्यम से विशेष योगदान दिया है; तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें और जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार के लिए अपना नामांकन करें.
जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार क्यों दिए जा रहे हैं?
दुनिया के अधिकतर देशों में कोविड-19 महामारी के कारण 2020 साल के शुरू से ही लॉकडाउन लागू हो गया था जिसके कारण जीवन के सभी क्षेत्रों के साथ-साथ शिक्षा पर भी नकारात्मक प्रभाव दिखने लगा क्योंकि हमारी शिक्षा के मंदिर - स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़ और अन्य शिक्षा संस्थान भी इस लॉकडाउन की वजह से कई महीनों तक बंद रहे. देश-दुनिया के छात्रों, शिक्षकों और शिक्षा विशेषज्ञों को भी शुरू में शिक्षा को जारी रखने में कई किस्म की दिक्कतें आईं, विशेषकर भारत जैसे देश में जहां लोगों के पास इंटरनेट सहित अन्य जरुरी डिजिटल सुविधायें जरुरत से कुछ कम ही हैं.
लेकिन, भारत के छात्रों और शिक्षकों ने तुरंत इस चुनौती के मुताबिक अपने को बदल लिया और अपना रुख ऑनलाइन शिक्षण की तरफ़ कर लिया. कोरोना वायरस के दौरान देश-दुनिया के कितने ही प्रेरणादायक किस्सों ने हमें प्रभावित किया और भारत के शिक्षकों और छात्रों ने सभी किस्म की कमियों और अभावों को दरकिनार करते हुए ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किये. जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार ऐसे ही शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने साल 2020 में भारत में शिक्षा को नए आयाम दिए.
इन पुरस्कारों के लिए नामांकन क्यों करवाएं?
जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार माननीय जूरी के निर्णय सहित अखिल-भारतीय स्तर पर हासिल किये गये वोटों के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को दिए जायेंगे. यह पुरस्कार हासिल करने का सीधा अर्थ यह भी होगा कि, विजेता एक मेधावी और होनहार छात्र या सुप्रसिद्ध शिक्षक या शिक्षा विशेषज्ञ है.
पुरस्कार किन्हें मिलने की संभावना है?
अगर आप इस पुरस्कार के लिए अपना नामांकन करते हैं तो आपके जीतने की संभावना हो जायेगी क्योंकि नामांकन ही पुरस्कार जीतने के लिए पहला कदम है, इसके पश्चात आपकी काबिलियत, आपको मिले वोट और जूरी का निष्पक्ष निर्णय बना सकता है आपको एक विजेता.
जूरी में कौन लोग शामिल होंगे?
जागरण जोश पुरस्कार, 2021 की जूरी में भारत के चुनिंदा स्कूलों और आईआईएम, आईआईटी, आईएसबी जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों के सुप्रसिद्ध शिक्षा विशेषज्ञ और समाज के प्रख्यात व्यक्ति होंगे.
आपको पुरस्कार जीतने से मिलेंगे ये लाभ
- भारत के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पोर्टल - जागरणजोश.कॉम (31 मिलियन + अद्वितीय उपयोगकर्ता/ माह. स्रोत: कॉमस्कोर मई, 2020) द्वारा पुरस्कार ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के तौर पर मान्यता मिलेगी
- पुरस्कार विजेताओं के नाम और फोटो व्यापक रूप से जागरण न्यू मीडिया समूह की वेबसाइटों (107 मिलियन + अद्वितीय उपयोगकर्ता/ माह. स्रोत: कॉमस्कोर मई, 2020)) और सभी संबद्ध सामाजिक मंचों पर प्रकाशित किए जाएंगे.
जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार: आपका नामांकन होगा निशुल्क
किसी भी श्रेणी में नामांकन के लिए छात्रों और शिक्षकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार, 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अपना नाम हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. आप ईमेल के माध्यम से भी अपना नामांकन करवा सकते हैं. हमारी एडिटोरियल टीम आपके नामांकन की समीक्षा करेगी और अगर आपका नामांकन मंजूर होता है तो हम आपको सूचित करेंगे. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों के नाम ऑडियंस वोटिंग के लिए प्रस्तुत किये जायेंगे जिसके बाद जूरी अपना निर्णय लेगी. जूरी के निर्णय के आधार पर ही वर्चुअल पुरस्कार समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे.
जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार, 2021 में प्रमुख श्रेणियां
ये पुरस्कार निम्नलिखित 03 प्रमुख श्रेणियों के आधार पर सबसे योग्य और प्रतिभाशाली लोगों को प्रदान किये जायेंगे:
- विशिष्ट शिक्षा विशेषज्ञ/ विद्याविद् - 3 पुरस्कार - इस श्रेणी में उन शिक्षाविदों (स्कूल/ कॉलेज प्रिंसिपल) को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कोविड - 19 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट नेतृत्व शक्ति का परिचय दिया.
- शिक्षक - सबसे नवीन शिक्षण पद्धति/ टीचिंग मैथड, सर्वश्रेष्ठ पहल (आर्थिक/ सामाजिक रूप से वंचित बच्चों के लिए), सर्वश्रेष्ठ पहल (विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए [CWSN]), सर्वश्रेष्ठ पहल (शिक्षारंजन/ एजुटेनमेंट - शिक्षण को दिलचस्प बनाना), विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सबसे नवीन उपयोग, सर्वश्रेष्ठ पहल (मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए) और सर्वश्रेष्ठ पहल (सोशल मीडिया के उपयोग में).
- छात्र - सबसे नवीन शैक्षिक परियोजना, सबसे रचनात्मक ऑनलाइन पहल, सबसे प्रासंगिक सामाजिक पहल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सबसे अच्छा उपयोग, सोशल मीडिया का सबसे रचनात्मक उपयोग, सबसे लोकप्रिय साहित्यिक प्रतिभा और विशेष पुरस्कार (लोकप्रिय चयन).
पुरस्कार श्रेणियों और उनके लिए जरुरी शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया यहां क्लिक करें.
जागरण जोश शिक्षा पुरस्कार, 2021: नामांकन कैसे करें?
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन मार्च, 2021 में किया जायेगा. इन पुरस्कारों के लिए नामांकन प्रक्रिया बहुत सरल है. ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों का विवरण देखें और फिर, अपनी योग्यता के मुताबिक श्रेणी को चुनें. नामांकन के लिए यहां क्लिक करें या फिर, 14 फरवरी, 2021 से पहले अपना जरुरी विवरण parikshit.bhardwaj@jagrannewmedia.com पर ईमेल से भेज दें
.....तो इंतज़ार किस बात का है? अगर आप एक छात्र या शिक्षक हैं और खुद को किसी भी अवार्ड श्रेणी में देखते हैं तो अभी नामांकन करें. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation