इडियन नेवी ने अविवाहित उम्मीदवारों से यूनिवर्सिटी इंट्री स्कीम के तहत एग्जीक्यूटिव (जीएस) ब्रांच में पर्मानेंट कमीशन (पीसी) एवं एग्जीक्यूटिव व टेक्निकल ब्रांच में शार्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) ऑफिसर के लिए जून 2019 से आरंभ होने वाले कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 30 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 30 जून 2018
- ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 31 जुलाई 2018
योग्यता मानदंड
एग्जीक्यूटिव ब्रांच – जनरल सर्विस
- बीई/बीटेक स्ट्रीम्स - बीई/बीटेक का कोई भी स्ट्रीम
- जेंडर - मेल
- पीसी/एसएससी – पीसी एवं एसएससी
एग्जीक्यूटिव ब्रांच - आइटी
- बीई/बीटेक स्ट्रीम्स- इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- जेंडर - मेल
- पीसी/एसएससी - एसएससी
इंजीनियरिंग ब्रांच
- बीई/बीटेक स्ट्रीम्स – मेकेनिकल, मरीन, इंस्ट्रूमेंटेशन, प्रोडक्शन, ऐरोनॉटिका, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट, कंट्रोल इंजीनियरिंग, ऐरोस्पेस, ऑटोमोबाइल्स, मेटलर्जी, मेकेट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल.
- जेडर - मेल
- पीसी/एसएससी - एसएससी
इलेक्ट्रिकल ब्रांच
- बीई/बीटेक स्ट्रीम्स – इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेली कम्यूनिकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन, पॉवर इंजीनियरिंग, कंट्रोल सिस्टम इंजीनियरिंग, पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स, एवियॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल और इस्ट्रूमेंटेशन.
- जेंडर - मेल
- पीसी/एसएससी - एसएससी
नेवल आर्किटेक्चर (एनए)
- बीई/बीटेक स्ट्रीम्स – मेकेनिकल, सिविल, ऐरोनॉटिकल, ऐरो स्पेस, मेटलर्जी, नेवल आर्किटेक्चर, ओशियन इंजीनियरिंग, मैरीन इंजीनियरिंग, शिप टेक्नोलॉजी, शिप बिल्डिंग, शिप डिजाइन.
- जेंडर – मेल एवं फीमेल
- पीसी/एसएससी - एसएससी
शारीरिक मानदंड
- ऊंचाई एवं वजन - पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी एवं महिलाओं के लिए 152 सेमी
- दृष्टि – एग्जीक्यूटिव (जनरल सर्विस) के लिए न्यूनतम मान्य दृष्टि 6/12, 6/12; इलेक्ट्रिकल/इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए 6/24, 6/24 और आइटी/नेवल आर्किटेक्चर के लिए 6/60, 6/60.
चयन प्रक्रिया
- इंट्री माध्यम के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवारों का उनके चुनाव के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा. यदि अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं तो आइएचक्यू-एमओडी (नेवी) शार्टलिस्टिंग के लिए कट-ऑफ प्रतिशत निर्धारित कर सकता है.
- कैंपस इंटरव्यू से शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को दिसंबर 2018 से अप्रैल 2019 के बीच बैंगलोर/भोपाल/कोयंबटूर/विशाखापट्टनम/कोलकाता में आयोजित होने वाले एसएसबी इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 30 जून 2018 से 31 जुलाई 2018 के मध्य आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation