‘दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड’ भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनी है और यह भारत की सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी है. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1919 में, सर दोराबजी टाटा द्वारा की गयी थी और इसे सार्वजनिक क्षेत्र का दर्जा वर्ष 1973 में मिला. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत के साथ-साथ कुल 28 देशों में कारोबार करती है और मार्च 2017 में कंपनी का कुल कारोबार रु.22,270 करोड़ था. भारत में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कुल 2452 ऑफिस हैं और मुख्यालय मुंबई में है.
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड समय-समय पर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करती रहती है इनमें से एक है क्लास III कैडर में असिस्टेंट या सहायक का पद जिस पर भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहता है. कंपनी के देश भर में फैले विभिन्न ऑफिसों में असिस्टेंट का पद इंट्री लेवल का होता है और यह सामान्य ऑफिशियल कार्यों को संपन्न करने के संदर्भ में काफी महत्वपूर्ण होता है. वरिष्ठ कर्मचारियों या अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार ऑफिस के रिकॉर्ड के मेंटेनेंस से लेकर, आवश्यक फाइलिंग, रिपोर्टिंग, आदि की जिम्मेदारी असिस्टेंट के इंट्री लेवल पर नियुक्त कर्मचारियों की ही होती है. असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के बाद कर्मचारियों के निर्धारित समय तक कार्य करने के बाद सीनियर पदों पर प्रोन्नत किया जाता है.
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट बनने के लिए योग्यता?
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. यह ध्यान देने वाली बात है कि आवेदन की तिथि को आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पूर्ण होनी चाहिए अर्थात ‘एपीयरिंग’ उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही, उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा या क्षेत्रीय भाषा में काम करने में सक्षम होना चाहिए.
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट बनने के लिए आयु सीमा
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट बनने के लिए चयन प्रक्रिया
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के पद उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के आधार पर किया जाता है. प्रारंभिक परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी टेस्ट से संबंधित प्रश्न होते हैं जबकि मुख्य परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज और न्यूमेरिकल एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाते हैं. क्षेत्रीय भाषा परीक्षा सिर्फ ‘क्वालिफाईंग नेचर’ होती है और फाइनल सेलेक्शन में इसके अंक नहीं जोड़े जाते हैं. इस प्रकार अंतिम चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर ही होता है.
कितनी मिलती है न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट को सैलरी?
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के पद पर निर्धारित वेतनमान के अनुसार दी जाती है जो कि समयके साथ बढ़ती रहती है. नियुक्ति के समय असिस्टेंट के पद पर कुल वेतन रु. 23,500 (मेट्रो सिटी में) दिया जाता है.
ऐसे मिलेंगे न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट की नौकरी के अपडेट
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट के पद पर भर्ती हेतु विज्ञापन समय-समय पर आवश्यकतानुसार निकलते रहते हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation